नर्सिंग होम के खिलाफ मानवाधिकार संगठन ने खोला मोरचा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नर्सिंग होम पर चिकित्सा में लापरवाही तथा धांधली का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार संगठन एनएचआरसीसीओ ने ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.इस मामले को लेकर संगठन की ओर से यहां एक रैली भी निकाली गयी. बाद में रैली के सदस्य सिलीगुड़ी के एसडीओे कार्यालय गए और वहां उनको एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 8:27 AM

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नर्सिंग होम पर चिकित्सा में लापरवाही तथा धांधली का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार संगठन एनएचआरसीसीओ ने ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.इस मामले को लेकर संगठन की ओर से यहां एक रैली भी निकाली गयी.

बाद में रैली के सदस्य सिलीगुड़ी के एसडीओे कार्यालय गए और वहां उनको एक ज्ञापन सौंपा. इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मदद की गुहार लगायी गयी है और ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है.संगठन के अध्यक्ष रमेश साह ने बताया है कि सिलीगुड़ी में इन दिनों नर्सिंग होम वालों का अत्याचार काफी बढ़ गया है.

यहलोग इलाज कम अपितु पैसे लूटने पर ज्यादा लगे हुए हैं. चिकित्सा में लापरवाही की वजह से आये दिन ही किसी न किसी मरीज की मौत हो रही है.पिछले कुछ दिनों के दौरान चिकित्सा में लापरवाही की वजह से यहां के एक नर्सिंग होम में दो रोगियों की मौत हुयी है.यहलोग रोगियों के परिवार वालों से सारा पैसा भी निकाल लेते हैं और रोगी की मौत भी हो जाती है. श्री साह ने आगे कहा कि प्रशासन से ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version