जंक्शन रेलवे स्टेशन से चार बच्चे बरामद
सिलीगुड़ी: चाइल्ड इन नीड इंस्टीच्यूशन (सिनी)की सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा ने चार बच्चों को सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन से बरामद कर चाइल्ड लाईन को सौंप दिया है. ये चारों बच्चे उत्तर बंगाल के अलग-अलग इलाकों से सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचे थे. सिनी के जंक्शन प्रभारी अभिजीत दास ने बताया कि एक 12 वर्षीय, एक 9 वर्षीय, 16 […]
सिलीगुड़ी: चाइल्ड इन नीड इंस्टीच्यूशन (सिनी)की सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा ने चार बच्चों को सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन से बरामद कर चाइल्ड लाईन को सौंप दिया है. ये चारों बच्चे उत्तर बंगाल के अलग-अलग इलाकों से सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचे थे. सिनी के जंक्शन प्रभारी अभिजीत दास ने बताया कि एक 12 वर्षीय, एक 9 वर्षीय, 16 वर्षीय और एक 14 वर्षीय बालक को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पाया गया.
बरामद बच्चों में 12 वर्षीय बालक कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके का रहनेवाला है और 16 वर्षीय बालक उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लापुर स्थित कृष्णपुर गांव का रहने वाला है. यह बालक दसवीं का छात्र है. ये दोनों इसलिये घर से भाग निकले क्योंकि इनके माता-पिता पढ़ाई के लिये दबाव दे रहे थे. जबकि पढ़ना-लिखना इन्हें अच्छा नहीं लगता है. इसी वजह से मौका देखकर ये दोनों घर से भाग निकले. 16 वर्षीय बालक ने एक दिन अलीपुरद्वार स्टेशन पर बिताने के बाद वापस घर की ओर रूख कर लिया था. लेकिन फिर इस्लामपुर स्टेशन से सिलीगुड़ी जंक्शन आ धमका. अभिजीत दास ने बताया कि यह सिर्फ लज्जा और माता-पिता की डांट फटकार के डर की वजह से इस्लामपुर से वापस लौट गया. इन दोनों के परिवारवालों ने संबधित थाने में इनकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसके अतिरिक्त 14 वर्षीय गुवाहाटी का रहने वाला एक बालक सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन इलाके से पाया गया. इसकी कहानी कुछ और ही है. इसके माता-पिता दोनों मर चुके हैं. उसकी दो बहने हैं, बहन को किसी रिश्तेदार के घर रखकर बालक काम की तलाश में सिलीगुड़ी पहुंचा था. अंतिम 9 वर्षीय बालक कूचबिहार जिले के ही घोक्साडांगा का रहने वाला है. यह पिछले कई महीनों से जलपाईगुड़ी के सरकारी होम में था. मिली जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय इस बालक की मां मर चुकी है. पिता शराबी है. यह बालक कई बार अपने घर से भाग चुका है. इसी वजह से इसे सरकारी होम में रखा गया था. दो दिन पहले यह होम के एक 11 वर्षीय बालक के साथ फरार हो गया. सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यह तो सिनी के हाथ लग गया लेकिन दूसरा अभी भी फरार है.
सिनी के जंक्शन प्रशाखा प्रभारी अभिजीत दास ने कहा कि 9 वर्षीय बालक के अलावा सभी के परिवार वालों से संपर्क किया जा चुका है. संबधित थानों से भी संपर्क किया गया. बरामद होने के बाद चारों को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया. चाईल्ड वेलफेयर कमिटी के निर्देशानुसार इन चारों को न्यू जलपाईगुड़ी स्थित कनसर्न होम में रखा गया है.