फेसबुक पर बनाया छात्रा का फर्जी एकाउंट
जलपाईगुड़ी: बगैर अनुमति के ही एक छात्रा का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने का आरोप पंजाब के एक युवक पर लगा है. आरोप है कि पंजाब के रहने वाले आमन सिंहल नामक युवक ने छात्रा की अनुमति के बगैर ही फेसबुक एकाउंट बना दिया. जलपाईगुड़ी शहर के हाकीमपाड़ा की रहने वाली छात्रा कविता रजक ने कोतवाली […]
आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बाध्य होकर पीड़ित छात्रा ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के अधीन साइबर क्राइम ब्रांच का दरवाजा खटखटाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता रजक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है, उसके अनुसार परी रजक के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक पर एक एकाउंट बनाया गया है और उसमें उसके सभी फोटो लगा दिये गये हैं.
थाने में दर्ज करायी गई शिकायत में कविता रजक ने कहा है कि पंजाब के उस युवक के साथ फेसबुक पर ही एक महीने पहले उसकी जान पहचान हुई. इस बीच उसने परी रजक नाम से एक नया एकाउंट खोल दिया और दोस्तों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी जैसे ही उसे मिली, उसने इसकी खोजबीन शुरू कर दी. कविता ने किसी तरह से उस युवक का मोबाइल नंबर जुगाड़ किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि आमन सिंहल नामक उस युवक का मोबाइल नंबर तो पंचाब का है, लेकिन उसका लोकेशन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दिख रहा है. इस संबंध में कोतवाली थाना के आइसी आशीष राय ने कहा है कि छात्रा की शिकायत मिली है और इसे जांच के लिए सिलीगुड़ी साइबर क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया है.