Advertisement
सिलीगुड़ी में बारिश ने तोड़ा रिकार्ड
जलजमाव से स्थिति और भयावह, नगर निगम के खिलाफ लोगों में रोष विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन, मेयर ने सिंचाइ मंत्री को लिखी चिट्ठी तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग सिलीगुड़ी. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सिलीगुड़ी के लोगों की नींद उड़ा दी है. शनिवार की सुबह फिर से सिलीगुड़ी शहर […]
जलजमाव से स्थिति और भयावह, नगर निगम के खिलाफ लोगों में रोष
विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन, मेयर ने सिंचाइ मंत्री को लिखी चिट्ठी
तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग
सिलीगुड़ी. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सिलीगुड़ी के लोगों की नींद उड़ा दी है. शनिवार की सुबह फिर से सिलीगुड़ी शहर जलमग्न हो गया. इस वर्षबारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है.
निगम के कई इलाकों में जल जमाव ने लोगों को उनके ही घर में कैद कर दिया है. जल जमाव की समस्या से नागिरकों में निगम के खिलाफ काफी रोष है. कई इलाको के स्थानीय नागरिकों ने निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नदियों के ओवर फ्लो की समस्या से निजात पाने के लिये सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 1, 3, 4, 5, 10, 31, 44, 45, 46 के साथ अन्य कई इलाकों में पानी ने नागरिकों को गृहबंदी बनाया. शुक्रवार की सुबह करीब चार घंटे की बारिश ने सिलीगुड़ी के लोगों को सकते में ला दिया. सिलीगुड़ी का आश्रमपाड़ा, चंपासारी का प्रमोद नगर, राजीव नगर, प्रकाश नगर, सहनी बस्ती, लिंबू बस्ती,गंगा नगर, संतोषी नगर आदि इलाकों की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. इन इलाको में घुटने तक पानी जम गया है.
कई इलाकों में लोगों के घर में पानी घुस गया. बारिश के पानी से अधिक लोगों को सांप व अन्य विशैले जानवरों का भय सता रहा था. पिछले दिनों इसी बारिश में सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाकों में सांप निकला था. लिंबू बस्ती के सैंकड़ों लोग सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ सड़क पर उतरे . बारिश का पानी घरों में घुसने से गुस्साये लोगों ने निगम की जल निकासी व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
इधर निगम इलाकों मे पानी की भयावह स्थिति से निपटने के लिये सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी को एक पत्र लिखा है.
श्री भट्टाचार्य का कहना है कि पिछले कई महीनो से उत्तर बंगाल के सभी नदियों से बालू, पत्थर निकालने का काम बंद है. सिंचाई विभाग द्वारा ठेकेदारों को नदियों से बालू, पत्थर निकालने के लिये क्वारी परमिट देना बंद है. उल्लेखनीय है कि राज्य के ग्रीन बेंच के निर्देशानुसार सिंचाई विभाग ने यह कदम उठाया है. मेयर का कहना है कि बालू,पत्थर ना निकालने से राज्य सरकार को राजस्व का घाटा तो हो ही रहा है साथ ही नदियों का गर्भ भी भरता जा रहा है.
जिससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है. सिलीगुड़ी नगर की जलनिकासी की व्यवस्था पहले से काफी उन्नत हुयी है. नदियों की गहराई कम होने की वजह से नदियों का पानी ओवर फ्लो होकर निकटवर्ती इलाकों में प्रवेश कर रहा है. इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी पहाड़ के नीचे स्थित है. पहाड़ का पानी भी नीचे उतर कर इन्ही नदियों से बहता है. जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement