तृणमूल पार्षद पर रंगदारी मांगने का लगा आरोप

कोलकाता : साल्टलेक के पार्षद अनिंद्य चटर्जी के बाद अब तृणमूल पार्षद डंपी मंडल पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. न्यू टाउन के व्यवसायी अनूप प्रसाद ने डंपी मंडल और उनके चार समर्थकों के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अंतिम सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 6:10 AM
कोलकाता : साल्टलेक के पार्षद अनिंद्य चटर्जी के बाद अब तृणमूल पार्षद डंपी मंडल पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. न्यू टाउन के व्यवसायी अनूप प्रसाद ने डंपी मंडल और उनके चार समर्थकों के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अंतिम सूचना मिलने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
अनूप प्रसाद ने बताया कि 2011 में एयरपोर्ट इलाके में एक घर खरीदा था. कुछ दिन बाद न्यू टाउन स्थित जगदीश स्पोर्टिंग क्लब के कुछ सदस्यों ने विधाननगर निगम के वार्ड संख्या चार की पार्षद डंपी मंडल का नाम लेकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी. राशि नहीं देने पर घर में घुसने नहीं देने की धमकी दी. पांच वर्ष से घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है. उधर, पार्षद डंपी मंडल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. कहा कि एक साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version