राज्य के मुख्य सचिव ने की बैठक की अध्यक्षता
Advertisement
एसजीपीबी को काफी सतर्क रहने की जरूरत
राज्य के मुख्य सचिव ने की बैठक की अध्यक्षता कई विभागों के अधिकारी हुए शामिल गंगतोक : स्टेट ज्यूलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड (एसजीपीबी) की वार्षिक बैठक मनन केन्द्र स्थित सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हो गयी. बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव ने की. वह इस बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. बैठक […]
कई विभागों के अधिकारी हुए शामिल
गंगतोक : स्टेट ज्यूलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड (एसजीपीबी) की वार्षिक बैठक मनन केन्द्र स्थित सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हो गयी. बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव ने की. वह इस बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. बैठक में खान, खनिज तथा ज्यूलॉजी विभाग के कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सिक्किम एक पहाड़ी राज्य है. इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण एसजीपीबी को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कई निर्देश भी जारी किये.
बैठक को खान तथा खनिज विभाग के कमिश्नर सह-सचिव बीपी शर्मा ने भी संबोधित किया. बैठक के दौरान विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. खासकर पूर्वी तथा पश्चिमी सिक्किम में भवन तथा हाउसिंग विभाग के कार्यों को लेकर चरचा की गई. बैठक में पाक्योंग में बन रहे ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में भूस्खलन की स्थिति पर भी चरचा की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement