दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या

मालदा. छठी कक्षा की एक छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या का आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है. सोमवार की सुबह घर के आंगन में एक बांस की खुंटी से छात्रा का लटकता हुआ शव देखकर परिवार के लोग दंग रह गये. खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:21 AM
मालदा. छठी कक्षा की एक छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या का आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है. सोमवार की सुबह घर के आंगन में एक बांस की खुंटी से छात्रा का लटकता हुआ शव देखकर परिवार के लोग दंग रह गये. खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटना स्थल पर इलाका वासियों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामवासियों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

सनसनीखेज यह घटना मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना अंतर्गत कृष्णपुर ग्राम पंचायत के चकबहादुरपुर गांव में घटी है. मृत बालिका स्थानीय लक्ष्मीपुर हाइस्कूल के छठी कक्षा की छात्रा थी. मृतका के पिता पेशे से दिल्ली में दैनिक मजदूर हैं और मां बीड़ी श्रमिक है. उसकी दो बड़ी बहनें हैं जिसकी शादी हो चुकी है.

एक बड़ा भाई भी है. मृतका अपने परिवार में सबसे छोटी थी. मृतका की मां ने वैष्णवनगर थाने में पड़ोसी युवक अजू मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा है कि रविवार को उनकी बेटी घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक अजू मंडल ने उसके साथ बलात्कार किया. अपने दुष्कर्म को छिपाने के लिये उसने उनकी बेटी को मुंह ना खोलने की धमकी भी दी थी. मृतका के मौसेरे भाई ने बताया कि सोमवार की सुबह भी वह घर पर अकेली थी. मौके का फायदा उठाकर आरोपी अजू मंडल ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को आंगन में एक खुंटे से लटका दिया.

वैष्णव नगर थाने की पुलिस ने बताया कि छात्रा का शव उसी के घर के आंगन में एक बांस की खुंटी से लटका हुआ बरामद किया गया. छात्रा के गले में दुपट्टे का फंदा था. गले पर दाग के निशान भी पाये गये हैं. इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी व उसका परिवार इलाके से फरार है. पुलिस सबकी तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version