गांव के लोगों की नजर सबसे पहले उस अजगर पर पड़ी. इससे पहले भी इस इलाके में अजगर होने की खबर लोगों ने वन विभाग को दी थी. हांलाकि तब अजगर को देखा नहीं गया था. आज गांव वालों द्वारा खबर मिलते ही वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और अजगर को दबोच लिया.बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया है कि कुछ दिनों पहले ही इसी इलाके में रहने वाले एक चाय श्रमिक ने भी अजगर देखने की बात कही थी.आज जैसे ही वन विभाग को अजगर के एक चाय बागान स्थिज श्रमिक के घर के सामने देखे जाने की जानकारी मिली वन विभाग के कर्मचारी वहां गए और बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता मिली.
चार लोग मिलकर भी अजगर को काबू नहीं कर पा रहे थे.श्री दत्त ने आगे कहा कि इतना बड़ा अजगर किसी पांच छह साल के शिशु अथवा छोटे जानवरों को असानी से निगल सकता है. इतना ही नहीं यह किसी भी इंसान को पकड़ कर उसकी हड्डी तोड़ मौत के घाट उतार सकता है.यह अच्छा हुआ कि कोइ अनहोनी घटना नहीं घटी है.उन्होंने कहा कि पहले इस अजगर किसी चिकित्सा की जायेगी और बाद में इसे बैकंठपुर के घन जंगल में छोड़ दिय जायेगा.इधर,इस अजगर के पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है.