‘स्वच्छ और सुंदर’ सिलीगुड़ी गढ़ने की मुहिम तेज
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम ने ‘स्वच्छ और सुंदर’ सिलीगुड़ी गढ़ने की मुहिम तेज कर दी है. इसके तहत निगम मोदी सरकार की अति महत्त्वपूर्ण परियोजना स्वच्छ भारत अभियान और ममता सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी परियोजना निर्मल बांग्ला अभियान पर जोर दे रही है. साथ ही इसे सफल बनाने के लिए मेयर ने सभी से सहयोग […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम ने ‘स्वच्छ और सुंदर’ सिलीगुड़ी गढ़ने की मुहिम तेज कर दी है. इसके तहत निगम मोदी सरकार की अति महत्त्वपूर्ण परियोजना स्वच्छ भारत अभियान और ममता सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी परियोजना निर्मल बांग्ला अभियान पर जोर दे रही है. साथ ही इसे सफल बनाने के लिए मेयर ने सभी से सहयोग करने की गुहार लगायी है.
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बुधवार को निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए केवल प्रशासनिक स्तर पर कार्य करने से कुछ नहीं होनेवाला. इसके लिए आम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. निगम के इस मुहिम से आम लोगों को जोड़ने के लिए ही पांच अगस्त को सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में अपराह्न तीन बजे निगम के बैनर तले नागरिक सम्मेलन का आयोजन होगा.
इस सम्मेलन में निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों, सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, पुलिस प्रशासन, बैंक अधिकारियों, रेल प्रशासन के अलावा खास तौर पर युवाओं, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों को शामिल होने आह्ववान किया गया है.
स्वच्छता के लिए दौड़ेगी सिलीगुड़ी
निगम में शिक्षा, संस्कति और खेल-कूद विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शंकर घोष ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए सिलीगुड़ी दौड़ेगी. उन्होंने बताया कि ‘रन फॉर क्लीन एंड ग्रीन सिलीगुड़ी’ के लिए फिलहाल तारीख निर्धारित नहीं हुई है. पांच अगस्त के सम्मेलन के बाद जल्द ही इसकी भी आधिकारिक रुप से एलान किया जायेगा. सितंबर महीने के पहले सप्ताह में इस जनजागरूकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा स्वच्छ और संदुर शहर बनाने के लिए निगम की ओर से स्लोगन व चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित करेगी. श्री घोष ने बताया कि स्लोगन के लिए शहर के युवाओं ने काफी उत्सुकता दिखायी है. बड़ी संख्या में एक से बढ़कर एक स्लोगन निगम के पास आ रहे हैं. सबसे उम्दा स्लोगन का एलान पांच अगस्त को अधिवेशन के दौरान किया जायेगा और इसी स्लोगन के मारफत जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रचार-प्रसार किया जायेगा. प्रेस-वार्ता के दौरान निगम में कचड़ा विभाग के एमएमआइसी मुकुल सेनगुप्त ने भी मीडिया को संबोधित किया