सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महिला महाविद्यालय में छात्र संसद चुनाव में एसएफआई को 20 सीट मिला. कुल 24 सीट में एसएफआई को 20 तथा तृणमूल को 03 सीट मिला. और 01 सीट पर किसी ने उम्मीदवार नहीं दिया.
सुबह से ही यहां कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव हुआ. कुछ सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीते. लेकिन शाम को जब नतीजा घोषित हुआ तो एसएफआइ ने बाजी मार ली.
एसएफआइ नेताओं ने कहा कि वे कालेज के छात्रों का धन्यवाद करते हैं. छात्रों ने उन पर भरोसा किया है, यह जीत यह साबित कर रहा है.