मालदा. मालदा में भले ही तृणमूल कांग्रेस शून्य हो गयी हो, लेकिन हमें लड़ाई और आंदोलन जारी रखना होगा. अपना हित देखने से काम नहीं चलेगा. हमें छात्र-छात्राओं का हित आगे रखना होगा. यह कहना है मालदा के दौरे पर पहुंची तृणमूल छात्र परिषद की अध्यक्ष जया दत्त का. शुक्रवार दोपहर एक बजे मालदा कॉलेज आडिटोरियम में जया दत्त के साथ तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व राज्य अध्यक्ष अशोक रुद्र, इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी, उप चेयरमैन बाबला सरकार, महिला तृणमूल की जिला नेता चैताली सरकार, आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष मानव बनर्जी और तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत दास उपस्थित थे. आडिटोरियम में बड़ी संख्या में परिषद से जुड़े विद्यार्थी भी मौजूद थे.
जया दत्त ने कहा कि कॉलेज के सामने बैनर टांगकर आंदोलन या सदस्य भरती अभियान बंद करना होगा. किसी तरह की गड़बड़ी पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. कॉलेज के बाहर खड़े होकर राजनीति करना बंद करें. घेराव और आंदोलन भी नहीं चलेगा. ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे हमारी पार्टी की नेता किसी परेशानी में पड़ें. सिर्फ छात्र-छात्राओं के हित में आंदोलन करें. हमें लड़ाई करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिखाया है. हम सब उनके सैनिक हैं. तृणमूल का नाम लेकर कई जिलों में एक गिरोह अनैतिक काम कर रहा है. मैंने ऐसे एक गिरोह को खुद पकड़ा है. इसलिए छात्र-छात्राएं सतर्क रहें. आंदोलन का सही तरीका होगा नारे और जुलूस. आपका काम देख पार्टी सुप्रीमो खुद नेता खोज लेंगी.
जया दत्त ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को गांधी मूर्ति के पास तृणमूल छात्र परिषद की सभा बुलायी गयी है. उसमें खुद ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी. इस सभा को लेकर जिले-जिले में जुटान चल रहा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ने सत्ता संभालने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में विकास के अनेक काम किये हैं. कई कॉलेज, विश्वविद्यालय, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक बने हैं. लोग यह सब देखकर ही ममता बनर्जी को दोबारा सत्ता में लाये हैं. जो लोग साजिश करके तृणमूल की राह में रोड़े अटका रहे थे, उन्हें जनता ने उपयुक्त जवाब दे दिया है.