सिलीगुड़ी: दीक्षांत समारोह किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए गौरव का दिन होता है. लेकिन उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में 2010 के बाद से यह समारोह बंद है. कारण यह है कि राज्यपाल एमके नारायणन के पास समय नहीं है. लेकिन इस अनियमितता के कारण स्नातक, स्नातकोत्तर और पीजीएडी के छात्रों को काफी समस्या हो रही है.
उन्हें प्रोविजनल सर्टिफिकेट से काम चलाना पड़ रहा है. दीक्षांत समारोह आयोजित जल्द से जल्द आयोजित करने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन छात्र परिषद की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्र परिषद के अध्यक्ष रोनाल्ड डे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को हमने सात दिन का समय दिया है.
बिना प्रमाण-पत्र के छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जहां तीन साल से दीक्षांत समारोह नहीं मनाया जा रहा है. छात्र परिषद की ओर से उपकुलपति प्रो समीर दास तथा राज्यपाल एमके नारायणन को ज्ञापन सौंपा गया.