गर्भवती नाबालिग छात्रा की ससुराल में हत्या

मालदा. पश्चिम बंगाल के मालदा में पांच महीने की गर्भवती नाबालिग की शादी के 22 दिन बाद ही हत्या कर दी गयी. आरोप उसके पति और अन्य ससुरालवालों पर लगा है. सोमवार रात यह सनसनीखेज घटना हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के खिदिरपुर गांव में घटी. मृत नाबालिग की मां दुघनी बीबी ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 1:21 AM
मालदा. पश्चिम बंगाल के मालदा में पांच महीने की गर्भवती नाबालिग की शादी के 22 दिन बाद ही हत्या कर दी गयी. आरोप उसके पति और अन्य ससुरालवालों पर लगा है. सोमवार रात यह सनसनीखेज घटना हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के खिदिरपुर गांव में घटी. मृत नाबालिग की मां दुघनी बीबी ने इस संबंध में अपने दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. नाबालिग की शादी करना अपराध है.

लड़की की नाबालिग अवस्था में शादी कैसे हुई, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृतका नूरी खातून (17) दौलतनगर हाईस्कूल में आठवीं में पढ़ती थी. उसी स्कूल के बारहवीं के एक छात्र अहमद शेख (22) के साथ उसे एक साल पहले प्यार हो गया. इसके बाद नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गयी. इस बारे में जब नूरी के परिवार को पता चला तो उसने प्रेमी अहमद पर शादी करने का दबाव बनाया. लेकिन लड़के के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे. 22 दिन पहले ग्रामीणों के दबाव में सालिसी सभा में दोनों की शादी कर दी गयी.

पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में मृतका की मां दुघनी बीबी ने कहा है कि शादी से पहले ही गर्भवती हो जाने के कारण उनकी बेटी को लड़के का परिवार स्वीकार नहीं करना चाह रहा था. नतीजतन शादी के बाद ससुरालवालों ने उनकी बेटी से बदसलूकी शुरू कर दी. सोमवार रात को ससुराल से खबर दी गयी कि उनकी बेटी बेहोश हो गयी है. इसके बाद हम लोग ससुराल पहुंचकर उसे आनन-फानन में मालदा मेडिकल कॉलेज लेकर आये.

लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत नूरी खातून के एक चाचा पसुवा शेख ने पुलिस को बताया कि गत 17 जुलाई को गांव की सालिसी सभा में लड़के के परिवार को शादी के लिए राजी कराया गया. लेकिन शादी के बाद ससुराल में लड़की पर अत्याचार किया जा रहा था. सोमवार रात को भतीजी की शारीरिक अवस्था खराब होने की खबर पाकर हमलोग वहां पहुंचे. सास रमला बीबी ने हमें बताया कि नूरी खातून तालाब से पानी भरकर ला रही थी, तभी बेहोश होकर गिर पड़ी.

लेकिन उसके गले पर दाग और शरीर पर चोट के निशान देख हमें संदेह हुआ. हमने पुलिस को बताया है कि लड़की के साथ मारपीट की गयी और दम घोट कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग की शादी गैरकानूनी काम है. कैसे यह शादी हुई, यह पता लगाया जा रहा है. लड़की के मायकेवालों ने दामाद अहमद शेख, ससुर नाजिम शेख, सास रमला बीबी और ननद साहिबा बीबी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version