सिलीगुड़ी: राष्ट्र के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक कर्मी को ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ और 12 अन्य कर्मियों को ‘भारतीय पुलिस पदक’ से सम्मानित किया है. एसएसबी के सीमांत मुख्यालय, रानीखेत के महानिरीक्षक श्याम सिंह को उनकी राष्ट्र के प्रति विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.
जिन 12 अन्य एसएसबी कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय पुलिस पदक दिया गया है, उनमें सुलेखा दास, क्षेत्र संगठक, सेक्टर हेडक्वार्टर, पूर्णिया, अनिल कुमार ठाकुर, सहायक सेनानायक, 67वीं वाहिनी, शमसी, फू शिरिंग भूटिया, सहायक उप-निरीक्षक(सामान्य), सेक्टर हेक्वार्टर, गंगटोक शामिल हैं.
