दार्जिलिंग : गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग के गढ़ तकवर में दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने जनसभा की. तृणमूल नेता सहदेव मुखिया की अध्यक्षता में हुई इस जनसभा में कालिम्पोंग महकमा के तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रणव राई, जिला हिल तृणमूल के उपाध्यक्ष आप्पा राजेन उर्फ राजेन तामांग, पाल्देन लामा, अर्पण राई आदि उपस्थित रहे.
जनसभा को संबोधित करते हुये प्रणव राई ने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोरचा गोरखालैंड के नाम पर पहाड़ की जनता को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब पहाड़ की जनता मोरचा को नकार चुकी है. लोग परिवर्तन के पक्ष में हैं.
गोरखालैंड को लेकर गोजयुमो की बाइक रैली
तकभर इलाके में गोजयुमो ने अलग राज्य गोरखालैंड के गठन की मांग करते हुए सिंहमारी क्षेत्र से विराट मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली में शामिल मोटरसाइकिलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो और देश का झंडा लगाया गया था. तकवर के युवा मोरचा द्वारा निकाली गयी रैली सोनादा तक पहुंची और उसके बाद दार्जिलिंग पहुंची.