शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
सिलीगुड़ी . माकपा के युवा संगठन डीवाइएफआइ की ओर से आज टेट परीक्षा में भ्रष्टाचार व गलत मूल्यांकन के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. सेवक मोड़ पर अवरोध भी किया गया. इससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गयी. डीवाइएफआइ नेता शंकर घोष ने कहा कि टेट परीक्षा में व्यापक पैमाने पर […]
सिलीगुड़ी . माकपा के युवा संगठन डीवाइएफआइ की ओर से आज टेट परीक्षा में भ्रष्टाचार व गलत मूल्यांकन के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. सेवक मोड़ पर अवरोध भी किया गया.
इससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गयी. डीवाइएफआइ नेता शंकर घोष ने कहा कि टेट परीक्षा में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. सही मूल्यांकन नहीं किया गया है.
इसका नये सिरे से मूल्यांकन करना होगा. उन्होंने कहा कि बहुत सारे तृणमूल नेताओं के रिश्तेदारों को इसमें गलत तरीके से नौकरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ उनका आंदोलन चलेगा. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया.