जनता में भ्रम फैला रही है तृणमूल : जीवेश सरकार

माकपा नेताओं के दलबदल की अफवाह फैलायी जा रही है जो दलबदल करेगा, उस पर होगी कानूनी कार्रवाई सिलीगुड़ी : संवाद माध्यम में गलत जानकारी देकर तृणमूल कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है. यह आरोप दार्जिलिंग जिला माकपा सचिव जीवेश सरकार ने जिला तृणमूल पर लगाया है. जिला माकपा सचिव जीवेश सरकार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 9:12 AM

माकपा नेताओं के दलबदल की अफवाह फैलायी जा रही है

जो दलबदल करेगा, उस पर होगी कानूनी कार्रवाई

सिलीगुड़ी : संवाद माध्यम में गलत जानकारी देकर तृणमूल कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है. यह आरोप दार्जिलिंग जिला माकपा सचिव जीवेश सरकार ने जिला तृणमूल पर लगाया है. जिला माकपा सचिव जीवेश सरकार ने बताया कि तृणमूल के नेता मंत्री बार-बार बयान दे रहे हैं कि माकपा के पंचायत समिति, ग्राम पंचायत सदस्य तृणमूल में शामिल हो रहे हैं.

लेकिन ये सभी बातें बेबुनियाद है. पार्टी से त्यागपत्र दिये बिना किसी भी सदस्य के दूसरी पार्टी में शामिल होने पर उसके खिलाफ कानूनी कदम उठाये जायेंगे. एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में तृणमूल ने मीडिया में बयान दिया था कि खोड़ीबाड़ी पंचायत समिति की अपर्णा वर्मन और बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत की नीलिमा पलान ने तृणमूल का दामन थाम लिया है. इस संबध में इन दोनों माकपा कार्यकर्ताओं से जवाब तलब किया गया. जवाब में इन दोनों ने बताया कि तृणमूल नेताओं ने गलत बयानबाजी की है.

वे अब भी माकपा में हैं और आगे भी रहेंगी. इसके अतिरिक्त श्री सरकार ने कहा कि माकपाइयों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन के साथ तृणमूल में शामिल होने के लिए धमकियां भी दी जा रही हैं. तृणमूल नेत्री व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में कितना मूल्यबोध है, इससे पता चलता है. जीवेश सरकार ने कहा कि सिलीगुड़ी की जनता ने माकपा को सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद की सत्ता दी है. और अपनी मियाद पूरी किये बिना माकपा हटने वाली नहीं है.

Next Article

Exit mobile version