ट्रेन में छिनताई से बचने के लिए यात्री नीचे कूदा गंभीर रूप से घायल

मालदा : छिनताई करनेवालों से बचने के लिए एक यात्री अप बंगलुरू-गुवाहाटी ट्रेन से कूद गया. इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शनिवार रात नौ बजे यह घटना ओल्ड मालदा स्टेशन से लगे इलाके में घटी. घायल यात्री को जीआरपी कर्मियों ने बरामद कर मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. जीआरपी सूत्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 9:13 AM
मालदा : छिनताई करनेवालों से बचने के लिए एक यात्री अप बंगलुरू-गुवाहाटी ट्रेन से कूद गया. इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शनिवार रात नौ बजे यह घटना ओल्ड मालदा स्टेशन से लगे इलाके में घटी. घायल यात्री को जीआरपी कर्मियों ने बरामद कर मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि घायल यात्री का नाम शिरीष बर्मन (24) है. उसका घर कूचबिहार जिले के दिनहाटा थाने के राखालमारी गांव में है. पेशे से दिहाड़ी मजदूर शिरीष जनरल डिब्बे में सवार था. वह बेंगलुरू से मेहनत-मजदूरी करके घर लौट रहा था. ट्रेन के डिब्बे में सवार कुछ बदमाश काफी देर से उसके साथ बदसलूकी कर रहे थे.
घायल यात्री ने जीआरपी को बताया कि बदमाश उससे दस हजार रुपये, मोबाइल, घड़ी और बैग छीनने की कोशिश करने लगे. डिब्बे में मौजूद अन्य यात्रियों के सामने ही यह सब घटित हो रहा था. लेकिन कोई सहायता के लिए आगे नहीं आया.
ओल्ड मालदा स्टेशन पर ट्रेन की गति कुछ कम हुई, तो बदमाशों से बचने के लिए यात्री ट्रेन से नीचे कूद गया. ट्रेन लाइन के किनारे पड़े पत्थरों से उसके सिर में गंभीर चोट आयी. इसके बाद ट्रेन के उस डिब्बे में हंगामा मच गया. हालात अपने खिलाफ होते देख बदमाश भाग निकले. जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है. मालदा के डीआरएम मोहित सिन्हा ने बताया कि ओल्ड मालदा जीआरपी पूरे मामले को देख रही है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version