सफलता: बांग्लादेश तस्करी होने से बचे 55 मवेशी एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, ट्रक किया जब्त

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत विधाननगर थाना पुलिस की तत्परता से 55 मवेशी बांग्लादेश तस्करी होने से बच गये. एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा और मवेशी लदे एक ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. बीती रात को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर विधाननगर थाना प्रभारी सपन दास के नेतृत्व में राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:07 AM
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत विधाननगर थाना पुलिस की तत्परता से 55 मवेशी बांग्लादेश तस्करी होने से बच गये. एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा और मवेशी लदे एक ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. बीती रात को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर विधाननगर थाना प्रभारी सपन दास के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुहिम चलायी गयी.

मालवाहक वाहनों की जांच-पड़ताल करने हेतु श्री दास हाइवे पर नाका चेकिंग कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात को बागडोगरा की ओर से काफी तेज रफ्तार में आ रहे एक लंबे ट्रक को पुलिस ने रूकवाने की काफी कोशिश की, लेकिन चालक ट्रक को हाइवे पर दौड़ाता हुआ आगे बढ़ गया.

मवेशी तस्करों और पुलिस के बीच धर-पकड़ का खेल हाइवे पर दालखोला तक चला. पुलिस चोपड़ा, इस्लामपुर, पांजीपाड़ा, किशनगंज होते हुए दालखोला तक ट्रक का पीछा करती रही. बाद में दालखोला का रेल गेट बंद होने की वजह से ट्रक जाम में फंस गया और तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सपन दास ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी निवासी अनारूल रिजवान (35) के रूप में हुइ है. उसे शनिवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में भेज दिया गया, जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत अरजी खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version