टीएमसी ने मनाया स्थापना दिवस

सिलीगुड़ी : तणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 28 अगस्त यानी रविवार को पूरे बंगाल के साथ ही सिलीगुड़ी में भी स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. युवा तणमूल कांग्रेस के बैनर तले आसीघर स्थित जयकांत स्टेट प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ टीएमसी के दार्जिलिंग जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:58 AM

सिलीगुड़ी : तणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 28 अगस्त यानी रविवार को पूरे बंगाल के साथ ही सिलीगुड़ी में भी स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. युवा तणमूल कांग्रेस के बैनर तले आसीघर स्थित जयकांत स्टेट प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ टीएमसी के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष व पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया.

युवा टीएमसी के दार्जिलिंग जिला के अध्यक्ष विकास सरकार ने बताया कि दिनभर आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच जीतकर पूर्व चयनपाड़ा एकादश चैम्पियन हुई और चंदन एकादश हाथियाडांगा रनर्स हुई. वहीं, सिलीगुड़ी कॉलेज कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीएमसी के युवाओं और छात्र समर्थकों ने अब-तक के विभिन्न आंदोलन के दौरान शहीद हुए पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जोरदार सलामी दी. इस दौरान तणमूल नेता और पार्षद रंजन सरकार, कृष्ण चंद्र पाल के अलावा भारी तादाद में छात्र समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version