युवक का शव मिलने से सनसनी

जलपाईगुड़ी : युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.रविवार की सुबह यह घटना शहर के दीनबाजार इलाके की है.मृत युवक का नाम बप्पा दत्त (35) बताया गया है. उसका घर उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्टेशन इलाके में है.मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.स्थानीय लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:02 AM
जलपाईगुड़ी : युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.रविवार की सुबह यह घटना शहर के दीनबाजार इलाके की है.मृत युवक का नाम बप्पा दत्त (35) बताया गया है. उसका घर उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्टेशन इलाके में है.मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वह युवक एक दुकान के पास अचेत अवस्था में गिरा हुआ था.उसके बाद स्थानीय लोगों ने ही उसे बरामद कर जलपाईगुड़ी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.उसके पास जो मोबाइल मिला है,उसी से पता चला कि वह बैरकपुर का रहने वाला है.
अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया है.युवक के पास के बैग से कुछ कागजात और कइ नइ साड़ियां मिली है.ऐसा लगता है कि वह कपड़े का कारोबारी था और इसी सिलसिले में जलपाईगुड़ी आया हुआ था.जिला अस्पताल के अधीक्षक गयाराम नस्कर ने बताया है कि शायद हार्ट अटैक से युवक की मौत हुयी है. फिर भी मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा.इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी है.