मैनेजर ने बेचा चाय श्रमिकों का 14 क्विंटल आटा
जलपाईगुड़ी. चाय बागान श्रमिकों के लिए आवंटित आटा चोरी करके बाजार में बेचने का आरोप चाय बागान के मैनेजर पर लगा है. यह मामला जलपाईगुड़ी जिले की बारोपाटिया ग्राम पंचायत के भांडीगुड़ी चाय बागान का है. पुलिस ने रंधामाली के एक व्यवसायी के घर से 14 क्विंटल आटा बरामद किया है. आरोप है कि सोमवार […]
जलपाईगुड़ी. चाय बागान श्रमिकों के लिए आवंटित आटा चोरी करके बाजार में बेचने का आरोप चाय बागान के मैनेजर पर लगा है. यह मामला जलपाईगुड़ी जिले की बारोपाटिया ग्राम पंचायत के भांडीगुड़ी चाय बागान का है. पुलिस ने रंधामाली के एक व्यवसायी के घर से 14 क्विंटल आटा बरामद किया है.
आरोप है कि सोमवार रात करीब 11 बजे भांडीगुड़ी चाय बागान के मैनेजर राजाराम उपाध्याय ने एक गाड़ी में 14 क्विंटल आटा लादकर व्यवसायी साधन विश्वास के घर पहुंचाया. बागान के श्रमिकों ने मैनेजर की इस हरकत को देख लिया और स्थानीय पंचायत प्रधान कृष्ण दास को इसकी खबर दी. वह जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस को साथ लेकर पहुंचे ओर व्यवसायी के घर से चोरी का आटा बरामद किया.
इस आटे का आवंटन राज्य सरकार की खाद्य साथी योजना के तहत किया गया था, जो बागान श्रमिकों को दो रुपये किलो की दर से दिया जाना था. इस घटना को लेकर श्रमिकों में आक्रोश है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साधन विश्वास नामक उक्त व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया.