23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ पर गोजमुमो नेता के बयान से समतल में उबाल

सिलीगुड़ी: गोरखा जनमुक्ति मोरचा ( गोजमुमो) के प्रवक्ता आर मोक्तान के उस कथित बयान पर सिलीगुड़ी समतल क्षेत्र में बवाल मच गया है,जिसमें उन्होंने पहाड़ से बंगाली तथा मारवाड़ी समुदाय के लोगों को खदेड़ने की धमकी दी थी.आरोप है कि श्री मोक्तान ने यह धमकी पिछले दिनों कर्सियांग में आयोजित गोजमुमो के जनसभा के दौरान […]

सिलीगुड़ी: गोरखा जनमुक्ति मोरचा ( गोजमुमो) के प्रवक्ता आर मोक्तान के उस कथित बयान पर सिलीगुड़ी समतल क्षेत्र में बवाल मच गया है,जिसमें उन्होंने पहाड़ से बंगाली तथा मारवाड़ी समुदाय के लोगों को खदेड़ने की धमकी दी थी.आरोप है कि श्री मोक्तान ने यह धमकी पिछले दिनों कर्सियांग में आयोजित गोजमुमो के जनसभा के दौरान दी थी.

गोजमुमो नेता के इस बयान की सिलीगुड़ी के एक सामाजिक संगठन सिलीगुड़ी विजन ने कड़ी निंदा की है.इस संगठन के अध्यक्ष मुकेश देवसरिया ने कहा कि गोजमुमो नेता ने खासकर मारवाड़ियों पर निशाना साधा है जो काफी निंदनीय है. देश की सेवा में मारवाड़ियों की एक अलग पहचान रही है.इस समुदाय के लोग समाज सेवा में भी आगे रहते हैं.जिस मारवाड़ियों को खदेड़ने की बात गोजमुमो नेता कर रहे हैं,उन मारवाड़ियों के पहाड़ के विकास में भी काफी अहं योगदान है.

मारवाड़ी समुदाय के काफी लोग गोरखालैंड आंदोलन को लेकर जेल भी गए हैं.श्री देवसरिया ने आगे कहा कि ना केवल पहाड़ बल्कि पूरे उत्तर बंगाल को मिनी इंडिया कहा जाता है. मारवाड़ी,बिहारी,बंगाल और अन्य सभी संप्रदाय के लोग यहां मिलजुल कर रहते हैं. किसी भी एक संप्रदाय के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती.ऐसे में दो विशेष समुदाय का नाम लेकर पहाड़ से खदेड़ देने की धमकी देना पूरी तरह से गैर कानूनी और असंवैधानिक है.इस देश की अनेकता में एकता है. इस देश की इसी परंमपरा को खत्म करने की कोशिश में गोजमुमो नेता आर मोक्तान लगे हुए हैं. इसे वहलोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते.श्री देवसरिया ने इस मामले को लेकर गोजमुमो नेता से माफी मांगने की मांग की है और इसके लिए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर श्री मोक्तान इन सात दिनों के अंदर माफी निहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ ना केवल पहाड़ बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में आंदोलन किया जायेगा.इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को लेकर अदालत जाने की भी धमकी दी.उन्होंने गोजमुमो सुप्रीमो तथा जीटीए चीफ विमल गुरूंग से भी पार्टी प्रवक्ता मोक्तान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

पूरे उत्तर बंगाल के मारवाड़ी होंगे एकजुट

श्री देवसरिया ने आगे कहा कि यदि अगले सात दिनों के अंदर अपने बयान को लेकर गोजमुमो नेता आर मोक्ततान माफी नहीं मांगते तो पूरे उत्तर बंगाल के मारवाड़ी उनके खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. श्री देवसरिया ने कहा कि वह अगले सात दिनों तक इंतजार करेंगे. यदि श्री मोक्तान ने माफी नहीं मांगी तो मारवाड़ी समाज के सभी संगठनों की वह एक बैठक बुलायेंगे ओर इसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.संवाददाता सम्मेलन में गोपाल शर्मा,प्रवीण गोयल,प्रवीण अग्रवाल तथा आनंद बंसल भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें