महिला तस्करी रोकने को लेकर दिल्ली में होगा मंथन
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा डुवार्स इलाके से महिला तस्करी के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली में विचार मंथन होगा. मानवाधिकार रक्षा के लिए गठित एक स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन (एनएचआरसीसीओ) की ओर से इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा डुवार्स इलाके से महिला तस्करी के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली में विचार मंथन होगा. मानवाधिकार रक्षा के लिए गठित एक स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन (एनएचआरसीसीओ) की ओर से इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम से भी सदस्य जायेंगे.
इसको लेकर इन दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों की एक बैठक भी प्रधान नगर स्थित एनएचआरसीसीओ के प्रदेश कार्यालय में हुई. इस बैठक में कमल राज छेत्री के अलावा सिक्किम राज्य के प्रभारी मोहम्मद संधीर एवं पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश साह उपस्थित थे. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री साह ने कहा कि वह सभी लोग तीन तारीख को नई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी की पहल पर इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
पूरे देश से संगठन के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर बंगाल के साथ ही पूरे पूर्वोत्तर भारत में महिला तस्करी तथा ड्रग्स तस्करी की समस्या सबसे बड़ी है. डुवार्स के चाय बागानों से महिलाओं की तस्करी दिल्ली सहित देश के तमाम बड़े शहरों में हो रही है. इसके अलावा सिलीगुड़ी शहर तथा उत्तर बंगाल में ड्रग्स तस्करों का भी जाल फैला हुआ है. सिक्किम में भी ड्रग्स तस्कर सक्रिय हैं. इन तमाम मुद्दों को सम्मेलन में उठाया जायेगा और इस पर रोक लगाने की मांग की जायेगी. यह लोग केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मिलेंगे और इस मुद्दे को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपेंगे.