हड़ताल का सिलीगुड़ी में व्यापक असर
सिलीगुड़ी. केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में ममता सरकार की श्रम और जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत हड़ताल का सिलीगुड़ी में शुक्रवार को व्यापक असर देखा गया. हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे मेयर, विधायक व माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य अशोक भट्टाचार्य को पुलिस ने […]
सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने हिलकार्ट रोड से सुबह करीब साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर लिया. आज वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक जीवेश सरकार, सीटू नेता व राज्यसभा के पूर्व माकपा सांसद समन पाठक उर्फ सूरज, नक्सली संगठन भाकपा (माले) के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व प्रवक्ता अभिजीत मजूमदार ने भी सिलीगुड़ी पुलिस को गिरफ्तारी दी. हड़ताल के समर्थन में शहर में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे कुल 80 वामपंथी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सबसे पहले पुलिस ने समन पाठक और अभिजीत मजूमदार को उनके दर्जनों समर्थकों के साथ सुबह आठ बजे हाशमी चौक से गिरफ्तार किया. बाद में पुलिस ने देर शाम को गिरफ्तार सभी प्रदर्शनकारियों को थाने से ही निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.
पुलिस द्वारा रैली में रोड़ा डाले जाने के बाद बौखलाए अशोक और जीवेश अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे. बंद समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. साढ़े नौ बजे पुलिस ने अशोक, जीवेश समेत 50 से भी अधिक बंद समर्थकों को पुलिस वैन में जबरन ठूंसा और सभी को शाम तक सिलीगुड़ी थाना में ही रखा.इसको लेकर अनिल विश्वास भवन के सामने तनाव का माहौल था.