वर्तमान शिक्षा पद्धति से बच्चे डिप्रेशन में : हौड़ा

लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो का ‘गुरु सम्मान’ समारोह शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन सिलीगुड़ी. स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति व महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती यानी शिक्षक दिवस सोमवार को मनाया जायेगा. शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर, रविवार को लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो का ‘गुरु सम्मान’ समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:35 AM

लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो का ‘गुरु सम्मान’ समारोह

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन

सिलीगुड़ी. स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति व महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती यानी शिक्षक दिवस सोमवार को मनाया जायेगा. शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर, रविवार को लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो का ‘गुरु सम्मान’ समारोह स्थानीय सेवक रोड स्थित सिटी गार्डेन के सभाकक्ष में आयोजित हुआ. समारोह के दौरान क्लब सदस्यों ने गुरुओं को जहां प्रणाम किया, साथ ही तोहफा देकर सम्मानित भी किया.

समारोह की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए हुई. उनकी याद में वरिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर जीएस हौड़ा ने देश के महान गुरू सर्वपल्ली राधाकृष्णन और अपने सामने सभा में बैठे सभी गुरुओं को नमन किया और उन्हें सभा में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. साथ ही श्री हौड़ा ने भारत की साक्षरता की अन्य देशों के साथ तुलना की. अन्य देशों के तुलना में भारत की साक्षरता में भारी गिरावट के लिए जहां उन्होंने सरकार की नीतियों को कोसा, वहीं वर्तमान शिक्षा पद्धति पर भी जमकर चोट किया.

श्री हौड़ा ने कहा कि आज के दौर में स्कूलों में बच्चों को केवल प्रतिस्पर्द्धावाली शिक्षा दी जा रही है. इसने बच्चों का बचपन छीन लिया है. पढ़ाई के बोझ से वे डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. श्री हौड़ा के अलावा बतौर अतिथि लायंस के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन कमल केडिया, लायंस के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 श्रवण चौधरी, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 केदार गजमेर, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो के अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग व आकाश इंस्टिच्यूट के डायरेक्टर अजय मित्तल ने भी समारोह को संबोधित करते हुए गुरुओं को प्रणाम किया.

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बिपिन राय को क्लब की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. साथ ही आमंत्रित सभी स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिह्न व तोहफा देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version