फांसीदेवा में गायों की चोरी, तस्करों पर शक
बांग्लादेश सीमा से लगा है फांसीदेवा ब्लॉक इलाके में पशु तस्करों की गतिविधियां बढ़ीं पिछले दिनों बीएसएफ और तस्करों की हुई थी मुठभेड़ सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिले के बांग्लादेश सीमा से लगे इलाकों में इन दिनों पशु चोरों का आतंक है. फांसीदेवा ब्लॉक के कुछ इलाकों से गाय चोरी होने की खबरें आयी हैं. माना […]
बांग्लादेश सीमा से लगा है फांसीदेवा ब्लॉक
इलाके में पशु तस्करों की गतिविधियां बढ़ीं
पिछले दिनों बीएसएफ और तस्करों की हुई थी मुठभेड़
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिले के बांग्लादेश सीमा से लगे इलाकों में इन दिनों पशु चोरों का आतंक है. फांसीदेवा ब्लॉक के कुछ इलाकों से गाय चोरी होने की खबरें आयी हैं. माना जा रहा है कि गायों को चोरी कर तस्करों के हाथों सीमा पार भेजा जा रहा है.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) गायों की तस्करी रोकने के लिए जोदार अभियान चलायेहुए है. लगातार पशु तस्कर पकड़े जा रहे हैं और तस्करी कर ले जायी जा रही गायें जब्त की जा रही हैं. इसे देखते हुए पशु तस्कर अपनी रणनीति बदल रहे हैं और नये-नये इलाकों से तथा सीमा से थोड़ी दूर के इलाके से पशु तस्करी को अंजाम दे रहे हैं.
शुक्रवार रात फांसीदेवा ब्लॉक के जालास निजामतारा ग्राम पंचायत के टावाजोत इलाके के तीन घरों से गाय चोरी होने की घटना घटी. कन्हाई दास और संतोष राय के घर से दो-दो चाय गाय चोरी हुई. जबकि सुनील मजूमदार की एक गाय चोरी हुई है. जालास निजामतारा ग्राम पंचायत की प्रधान पार्वती सिंह के घर से भी दो गाय चोरी हो गयी है. उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्ते पहले ही फांसीदेवा के लीचूपाकड़ी इलाके में पशु तस्करी का बड़ा मामला सामने आया था. बीएसएफ ने कार्यवाही करते हुए 40 से अधिक गायों को जब्त किया था. इस दौरान बीएसएफ और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी.
जालास निजामतारा की प्रधान पार्वती सिंह ने बताया कि पशु चोरों ने इतनी सफाई से अपना काम किया कि किसी ग्रामीण को कोई भनक तक नहीं लगी. उन्होंने कहा कि फांसीदेवा थाने में पशु चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करा दी गयी है. थाने से तीन और घरों में पशु चोरी होने की खबर मिली. इलाके से कुल कितने पशु चोरी हुए हैं, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. फांसीदेवा थाने के ओसी संजय दास ने कहा कि पुलिस गायों की चोरी के मामले में छानबीन कर रही है.