ePaper

कालियाचक में दिनदहाड़े दो गुटों के बीच जमकर बमबाजी

7 Sep, 2016 1:30 am
विज्ञापन
कालियाचक में दिनदहाड़े दो गुटों के बीच जमकर बमबाजी

मालदा: इलाके पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच गोलाबारी से कालियाचक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मंगलवार की सुबह से ही कालियाचक थाना इलाके के अकंदबेरिया ग्राम पंचायत के अधीन झाउबना इलाके में दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना हो गयी है. दोनों ही ओर से बमबाजी की गयी है और […]

विज्ञापन
मालदा: इलाके पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच गोलाबारी से कालियाचक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मंगलवार की सुबह से ही कालियाचक थाना इलाके के अकंदबेरिया ग्राम पंचायत के अधीन झाउबना इलाके में दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना हो गयी है. दोनों ही ओर से बमबाजी की गयी है और गोलियां भी दागी गयी हैं.
दोनों गुटों के बीच इस लड़ाई में अकारण एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है. नकुल मंडल (35) नामक मजदूर जब काम के लिए जा रहा था, तो अचानक एक बम की चपेट में आ गया. आशंकाजनक स्थिति में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. संघर्ष की खबर मिलते ही कालियाचक थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जांच के बाद जब पुलिस वापस लौट गयी, तो दोनों गुटों के बीच फिर से लड़ाई शुरू हो गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय दो बदमाश लक्ष्मण घोष तथा तरुण घोष के गुटों के बीच संघर्ष की घटना घटी है.

अकारण ही बीच में आ जाने से एक मजदूर घायल हो गया है. नकुल मंडल नामक मजदूर सुबह सात बजे अपने काम पर जा रहा था. तभी बम का एक टुकड़ा उसके सिर पर लगा. वह बुरी तरह से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके पर कब्जा तथा रंगदारी को लेकर बीच-बीच में यहां संघर्ष की घटना घटती है. पुलिस को इस बात की जानकारी है. फिर भी पुलिस किसी को नहीं पकड़ पायी है. सुबह से ही गोलीबारी तथा बमबाजी के कारण आम लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पूरे इलाके में भय का माहौल कायम है. बाजार-हाट भी बंद हो गये हैं. पुलिस पिकेटिंग नहीं होने तथा बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान नहीं चलाये जाने के कारण ही इस प्रकार की घटना घट गयी है. इधर, पुलिस का भी कहना है कि लक्ष्मण घोष तथा तरुण घोष के समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. लक्ष्मण घोष के घर पर तोड़फोड़ की शिकायत थाने में दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ तरुण घोष ने भी घर पर हमला तथा मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक अरनब घोष का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar