जेब खर्च के पैसे से 50 बच्चों की मदद
जलपाईगुड़ी. पिता से जिद कर गुल्लक खरीदवाया और उसमें रूपया जमा कर शुक्रवार को शहर के पचास गरीब छात्रों को जोजो ने पढ़ाई -लिखाई की सामग्री मुहैया करा दी. मिट्टी का गुल्लक खरीदने के उद्देश्य को जानकर जोजो के माता-पिता, आस-पड़ोस के लोग आश्चर्यचकित हैं. गुरूवार को जलपाईगुड़ी से सटे नउआपाड़ा स्थित पूर्व कुमारपाड़ा प्राथमिक […]
जलपाईगुड़ी. पिता से जिद कर गुल्लक खरीदवाया और उसमें रूपया जमा कर शुक्रवार को शहर के पचास गरीब छात्रों को जोजो ने पढ़ाई -लिखाई की सामग्री मुहैया करा दी. मिट्टी का गुल्लक खरीदने के उद्देश्य को जानकर जोजो के माता-पिता, आस-पड़ोस के लोग आश्चर्यचकित हैं. गुरूवार को जलपाईगुड़ी से सटे नउआपाड़ा स्थित पूर्व कुमारपाड़ा प्राथमिक विद्यालय के 50 गरीब छात्रों के बीच जोजो ने शिक्षण सामग्री का वितरण किया. कुनाल विश्वास उर्फ जोजो स्वयं अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में एकादश श्रेणी का छात्र है.
आज के इस कार्यक्रम में कुणाल की मां बुला विश्वास व उसके विद्यालय के शिक्षक और सहपाठी उपस्थित थे.जलपाईगुड़ी के न्यूटाउन पाड़ा का रहने वाला कुणाल विश्वास के पिता हरप्रसाद विश्वास एक मोटर प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी हैं. कुणाल की मां ने बताया कि प्रतिदिन जेब खर्च के लिये उसे बीस रूपए दिया जाता है. आज से करीब डेढ़ वर्ष पहले जोजो अचानक गुल्लक खरीदने की हठ कर बैठा. फिर उसके पिता ने उसे गुल्लक लाकर दिया.
उसके बाद जेब खर्च के बीस रूपए उसने गुल्लक में डालना शुरू किया. इसके अलावे अन्य परिजनो से मिलने वाली रकम भी वह गुल्लक में जमा करने लगा. करीब ढाई हजार रूपये जमा हो गये.इसे खर्च कर आज उसने 50 विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री मुहैया करा दी. पिता हरप्रसाद विश्वास ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन बेटे ने अपनी योजना के बारे में बताया. इसके बाद पूर्व नाउआ पाड़ा प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन से संपर्क कर आज का यह कार्यक्रम किया गया.