रंगदारी नहीं मिलने पर भड़के बदमाश पीटा, काट लिया कान

मालदा: 20 हजार रुपये की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक मछली विक्रेता की न केवल जमकर पीटा, बल्कि उसका बायां कान भी काट लिया. शुक्रवार की सुबह यह घटना रतुआ थाना अंतर्गत एकवरना इलाके के हरिपुर गांव की है. बुरी तरह से घायल उस मछली िवक्रेता को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 1:18 AM
मालदा: 20 हजार रुपये की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक मछली विक्रेता की न केवल जमकर पीटा, बल्कि उसका बायां कान भी काट लिया. शुक्रवार की सुबह यह घटना रतुआ थाना अंतर्गत एकवरना इलाके के हरिपुर गांव की है. बुरी तरह से घायल उस मछली िवक्रेता को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.
पीड़ित के परिवारवालों ने स्थानीय बदमाश श्याम चौधरी तथा उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत की है. घायल मछली कारोबारी का नाम छेदन चौधरी (42) है. वह हरिपुर गांव का रहनेवाला है. वह पिछले सात साल से एक सरकारी तालाब लीज पर लेकर मछली पकड़ने का काम कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से स्थानीय बदमाश श्याम चौधरी व उसके साथी 20 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर शुक्रवार को सभी ने उस पर हमला कर दिया. बांस और लाठी से उसकी पिटायी की गयी. साथ ही उसका बायां कान को भी काट दिया.
मालदा मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया है कि धारदार हथियार से पीड़ित का आधा कान काट दिया गया है. सिलाई लगाकर कान को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लगता नहीं है कि डॉक्टरों को इसमें सफलता मिलेगी. रोगी सर्जिकल वार्ड में भरती है.

पीड़ित की पत्नी मेनका चौधरी ने बताया है कि पंचायत से लीज लेकर तालाब में उनके पति मछली का कारोबार करते हैं. इसी से पूरा परिवार चलता है. पिछले एक महीने से श्याम चौधरी तथा उसके साथी 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. पैसे नहीं देने पर ही इतना बड़ा हमला हुआ है. इतना ही नहीं, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी बदमाशों ने दी है. मेनका चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को तालाब से मछली पकड़ने के बाद मछली विक्रेताओं के साथ उनके पति हिसाब-किताब कर रहे थे. उसी समय श्याम चौधरी अपने साथियों को लेकर पहुंच गया और पैसे छीनने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर पति के साथ मारपीट की गयी. श्याम चौधरी सहित आठ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने कहा है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version