गैराज में लगी आग से चार लाख का नुकसान

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत तालकुड़ी प्राइमरी स्कूल समीप स्थित मोटरसाइकिल गैराज में शनिवार की रात लगी आग में चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी. टाटा एसी (छोटा हाथी) वाहन भी जल गया. आसनसोल के दमकल विभाग के इंजन ने आग पर काबू पाया. गैराज मालिक नंदलाल मंडल ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 12:09 AM

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत तालकुड़ी प्राइमरी स्कूल समीप स्थित मोटरसाइकिल गैराज में शनिवार की रात लगी आग में चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी. टाटा एसी (छोटा हाथी) वाहन भी जल गया. आसनसोल के दमकल विभाग के इंजन ने आग पर काबू पाया. गैराज मालिक नंदलाल मंडल ने कहा कि आग साजिश के तहत लगायी गयी है. हीरापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

श्री मंडल ने बताया कि गैराज के साथ-साथ टायरों के पंर बनाने का कार्य होता है. पुत्र टाटा एसी वाहन चलाता है. वाहन भी रात में गैराज में रखा था. देर रात अचानक लगी आग की सूचना पाकर वे पहुंचे, लेकिन कोई साधन नहीं होने से आग बूझा नहीं पाये. रटायर तथा टाटा एसी वाहन में आग लग गयी. आग रविवार की सुबह तक जलती रही. दमकल इंजन ने आग पर काबू पाया. गैराज मालिक के भतीजे विजय मंडल, लखन मंडल ने बताया कि घटना में चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ हैं. एमएमआइसी लखन ठाकुर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version