शिविर में तीन सौ लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी युवा जागृति संघ की ओर से रविवार को गंगानगर , राणीसती मंदिर प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. समिति के गौरी शंकर मित्रुका ने बताया कि इस शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रहित हुये और करीब 300 लोगों ने नेत्र जांच का लाभ उठाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 12:57 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी युवा जागृति संघ की ओर से रविवार को गंगानगर , राणीसती मंदिर प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. समिति के गौरी शंकर मित्रुका ने बताया कि इस शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रहित हुये और करीब 300 लोगों ने नेत्र जांच का लाभ उठाया.

यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल और सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता हरिशचंद्र सिंघल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद अमरनाथ सिंह, किशन अग्रवाल अजय देवड़ा सहित विभिन्न सदस्यों ने अपना सहयोग दिया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल खेमका, डॉ प्रींस पारख, डॉ राजेश प्रसाद तथा जेनरल फीजीशियन डॉ. डॉ पी एन सिन्हा, डॉ बीएल शर्मा, डॉ बी के वैद्य और डॉ पीएल अग्रवाल ने अपनी सेवा दी.

Next Article

Exit mobile version