समाज के अंतिम व्यक्ति की करें सेवा : राम अवतार

सिलीगुड़ी : देश का अंतिम आदमी यदि संपन्न है, तो समझना चाहिए, देश प्रगति कर रहा है. हमारा राष्ट्र भूख, गरीबी, आतंकवाद आदि समस्याओं से जूझ रहा है. यह कहना है वनबंधु परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राम अवतार बरेलिया का. गौरतलब है कि वन बंधु परिषद, सिलीगुड़ी चैप्टर की ओर से नक्सलबाड़ी क्षेत्र, टूनांचल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 1:16 AM
सिलीगुड़ी : देश का अंतिम आदमी यदि संपन्न है, तो समझना चाहिए, देश प्रगति कर रहा है. हमारा राष्ट्र भूख, गरीबी, आतंकवाद आदि समस्याओं से जूझ रहा है. यह कहना है वनबंधु परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राम अवतार बरेलिया का. गौरतलब है कि वन बंधु परिषद, सिलीगुड़ी चैप्टर की ओर से नक्सलबाड़ी क्षेत्र, टूनांचल में वनभोज का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आदिवासी बच्चों ने अपने नृत्य गीत के माध्यम से लोकसंस्कृति का परिचय दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना ‘ हे हंसवाहिनर ज्ञान दायिनी से किया गया.
अमृता ग्वाला, अनीशा ग्वाला, अनिता माझी, आंचल नगेशिया, हिमानी मुंडा, अमिका एक्का, मंजिता बेग, श्वेता लोहार, मंसूरी नगेसिया आदि ने भाग लिया. शोभा शारडा ने गौ-हत्या के खिलाफ सबको एकजुट होने का आह्वान किया. कैसे गौ की गाथा गाऊं, ब्रह्म-विष्णु -महेश गीत से.. गौ मांता की व्यथा से सबको संवेदित किया. विश्व हिंदू परिषद, सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष सुशील रामपुरिया ने कहा कि आतंकविहीन और गरीबी मुक्त के लिए सबको एकजुट होना होगा. इस अवसर पर राउंड टेबल के सदस्य, मनीष गोल्यान, ओम प्रकाश जैन, संतोष मित्रुका सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version