कलवार समाज ने कुल देवता का मनाया महोत्सव

सिलीगुड़ी. रविवार को सिलीगुड़ी के कलवार समाज ने अपने कुल देवता श्री बलभद्र और श्री सहस्रार्जुन भगवान का महोत्सव मनाया. महोत्सव का आगाज रंगारंग कलश यात्रा से हुआ. समाज की संस्था जेबी सेवा ट्रस्ट, कलवार सर्ववर्गीय समाज और कलवार महिला परिषद के संयुक्त बैनरतले आयोजित उत्सव के दौरान स्थानीय खालपाड़ा के नेहरू रोड स्थित हनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 7:39 AM
सिलीगुड़ी. रविवार को सिलीगुड़ी के कलवार समाज ने अपने कुल देवता श्री बलभद्र और श्री सहस्रार्जुन भगवान का महोत्सव मनाया. महोत्सव का आगाज रंगारंग कलश यात्रा से हुआ. समाज की संस्था जेबी सेवा ट्रस्ट, कलवार सर्ववर्गीय समाज और कलवार महिला परिषद के संयुक्त बैनरतले आयोजित उत्सव के दौरान स्थानीय खालपाड़ा के नेहरू रोड स्थित हनुमान मंदिर से विशाल कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ. यात्रा में पारंपरिक वेश-भूषा में सुसज्जित महिलाएं अपने माथे पर कलश व पुरुष अपने हाथों में निशान थामकर शामिल हुए. हनुमान मंदिर से शुरू हुई यह कलाश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण किया और बर्द्धमान रोड स्थित कलवार भवन में पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों में तब्दील हो गया.
महोत्सव को लेकर भवन को जहां दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया, वहीं श्री बलभद्र और श्री सहस्रार्जुन भगवान का आलौकिक दरबार सजाया गया. अनुयायियों और भक्तों ने अपने कुल देवता की पूरी रीति अनुसार आराधना की और मन्नतें मांगी. इस मौके पर कलवार महिला परिषद की अध्यक्ष श्वाति प्रसाद और उनकी पूरी टीम ने भजनों का जलवा बिखेरा. भजन संगीत का भक्तों ने देर तक लुत्फ उठाया. इस दौरान कुल देवता के जयकारों से भवन गूंजायमान रहा. महोत्सव में बतौर अतिथि के रूप में मौजूद एनडीए सरकार के पूर्व सचेतक व विधायक (कटिहार) तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि श्री बलभद्र और सहस्रार्जुन भगवान के कलवार समाज से जुड़े सभी वर्गों के लोग वंशज हैं.
पूरे भारत वर्ष में यह समाज अलग-अलग नामों से जाना जाता है. आज के दिन हम अपने कुल देवता बलभद्र और सहस्रार्जुन भगवान की पूजन करते हैं और समाज के कल्याण की कामना करते हैं. विभिन्न अवसरों पर कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मार्फत समाज कल्याण हेतु सेवामूलक काम भी करते हैं. सेवा के क्षेत्र में सिलीगुड़ी का कलवार सर्ववर्गीय समाज केवल उत्तर बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर में एक विशिष्ट पहचान बना चुकी है. कलवार समाज की अपनी गौरवशाली परंपरा रही है.
महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष बिपिन बिहारी गुप्ता, उपाध्यक्ष बृज किशोर प्रसाद, सचिव रोशन गुप्ता, संयुक्त सचिव भरत गुप्ता, कोषाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक भरत गुप्ता, कलवार महिला परिषद की अध्यक्ष श्वाति प्रसाद, प्रीति जायसवाल समेत सभी कार्यकर्ताओं, सदस्यों व अनुयायियों ने जीतोड़ मेहनत की.

Next Article

Exit mobile version