मालदा : एक बाद फिर से एक लाख 37 हजार रूपये के जाली नोट के साथ वैष्णवनगर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.शनिवार की देर रात दोनों को वैष्णवनगर के पीटीएस मोड़ से पकड़ा गया.तालाशी लेने पर दोनों के पास से हजार तथा पांच सौ के जाली नोट बरामद किये गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पकड़े गए दोनो आरोपियों के नाम पलाश मंडल (20) तथा सुब्रत मंडल (22)हैं.दोनों को घर इसी शहर के कोठीपाड़ा इलाके में है.दोनों को आज मालदा अदालत में पेश किया गया. पुलिस का मानना है कि जाली नोट कहीं और ले जाने के लिए दोनों पीटीएस मोड़ में वाहन का इंतजार कर रहे थे.पुलिस ने दोनो को रिमांड पर लिया है,जहां इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. इनसे कइ और तथ्यों के खुलासे की उम्मीद पुलिस को है.