नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार तृणमूल की बैठक में निशाने पर रहे सौरभ

जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस की सभा में एक के बाद एक नेताओं ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ मोरचा खोल दिया. पूरी सभा में जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चंद्र बर्मन ने अपने वक्तब्य में कहा कि किस प्रकार जिला कमिटी का गठन किया गया है,किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:11 AM
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस की सभा में एक के बाद एक नेताओं ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ मोरचा खोल दिया. पूरी सभा में जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला.
जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चंद्र बर्मन ने अपने वक्तब्य में कहा कि किस प्रकार जिला कमिटी का गठन किया गया है,किसी को मालूम नहीं. इसके लिए किसी के साथ विचार-विमर्श नहीं किया गया. जिला कमिटी का गठन कब, कैसे और किसके निर्णय पर हुआ किसी को मालूम नहीं है. आज की सभा का एजेंडा भी गलतियों से भरा पड़ा है. उन्होंने घमंड नहीं करने का परामर्श जिला कमिटी के सदस्यों को दिया.

मालबाजार के विधायक बुलू चिकबराईक ने कहा कि हमारे इलाके में मंत्रियों के आने की जानकारी उनतक नहीं पहुंचती है. यह लज्जाजनक विषय है. उन्होंने कहा कि अपनी मर्यादा और सम्मान के लिये वह माकपा छोड़कर सौरभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में तृणमूल में शामिल हुए, लेकिन यहां भी सम्मान नहीं मिल रहा है.

सौरभ के तेवर भी तल्ख
आज की इस सभा में अपना वक्तब्य रखते हुए जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि कइ प्रस्ताव मिले हैं. सभी की बातों को ध्यान में रखकर ही जिला कमिटी की बैठक होगी. कल्यान चक्रवर्ती के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी की बातों को पहले पार्टी के भीतर चरचा जरूरी है. उन्होंने कहा कि,मैं किसी की दया से इस पद पर नहीं पहुंचा, बल्कि नागरिकों के प्यार ने मुझे यहां पहुंचाया है. बैठक के बाद पत्रकारों के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी की मीडिया को कुछ नहीं बतायेंगे. कुल 67 लोगों को लेकर जिला कमिटी बनाया गया है. जिनमे नये और पुराने नेताओं को शामिल किया गया है.