कैटिरंग कंपनी के बाल्टी और बरतन से आंदोलन पर उतरे तृणमूल के लोग
सिलीगुड़ी. बीते पांच दिनों से सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में जारी पानी की किल्लत को लेकर तणमूल कांग्रेस (तृकां) पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगा है. आरोप है कि तृकां जन साधारण के लिए नहीं, बल्कि कैटरिंग मालिकों के लिए आंदोलन कर रही है. तृकां पर यह आरोप वामपंथी नेताओं ने लगाया है. इसकी […]
इसकी वजह यह है कि पानी की किल्लत को लेकर सोमवार को निगम में विरोधी दल के तृकां नेता नांटू पाल की अगुवायी में सभी तृकां पार्षद, तृकां युवा जिला कमेटी व तृकां की छात्र परिषद के नेता व कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में मेयर अशोक भट्टाचार्य का घेराव करने बाल्टी एवं अन्य बर्तनों के साथ निगम के मुख्य गेट के सामने सुबह 10 बजे इकट्ठे हुए.
इन बाल्टी और बर्तनों पर किसी कैटरिंग कंपनी का नाम रंगों से लिखा हुआ था. ठीक 11 बजे मेयर अपनी कार से जैसे ही निगम के गेट पर पहुंचे, उसी दौरान तृकां के नेता और कार्यकर्ताओं ने मेयर की कार को गेट पर ही अटका दिया. मेयर को कार के अंदर ही घंटों अटका कर रखा. सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मेयर का प्रदर्शनकारियों ने जमकर घेराव किया. इस दौरान अधिकांश प्रदर्शनकारियों के हाथों में पार्टी पताका के बजाये कैटरिंग कंपनियों के बाल्टी और बर्तन दिखायी दिये. यह देखकर वामपंथी नेताओं ने उल्टे तृकां को ही कटघरे में ला खड़ा किया है. वामपंथी नेताओं का कहना है कि तृकां पानी की किल्लत को लेकर गंदी राजनीति कर रही है.