पड़ोसी की अंगुली काटने का आरोप
मालदा: पारिवारिक विवाद को केंद्र कर पड़ोसी की अंगुली काटने का आरोप एक अन्य पड़ोसी पर लगा है. सोमवार की सुबह यह घटना पुरातन मालदा थाना के साहापुर गांव में घटी है. घटना के शिकार रंजीत पाल को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद से अभियुक्त इलाके से फरार […]
मालदा: पारिवारिक विवाद को केंद्र कर पड़ोसी की अंगुली काटने का आरोप एक अन्य पड़ोसी पर लगा है. सोमवार की सुबह यह घटना पुरातन मालदा थाना के साहापुर गांव में घटी है. घटना के शिकार रंजीत पाल को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना के बाद से अभियुक्त इलाके से फरार हो गया है. रंजीत पाल व विवेक कर्मकार दोनों ही पड़ोस में रहते हैं.
सोमवार की सुबह रंजीत के घर के सामने गंदगी फेंकने को लेकर दोनों ही पड़ोसियों में विवाद हो गया. कर्मकार परिवार की ओर से हमला में रंजीत की अंगुली कट गयी. उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी. दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. दोनों फरार है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.