100 फीट लंबी दीवार गिरी, हड़कंप
सिलीगुड़ी: नगर निमग के 25 नंबर वार्ड स्थित पीएमटी का 100 फीट लंबी दीवार सोमवार की देर रात अचानक गिर गयी. दीवार गिरने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. इस संबंध में वार्ड पार्षद सीमा साहा ने बताया कि उक्त दीवार […]
सिलीगुड़ी: नगर निमग के 25 नंबर वार्ड स्थित पीएमटी का 100 फीट लंबी दीवार सोमवार की देर रात अचानक गिर गयी. दीवार गिरने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.
हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. इस संबंध में वार्ड पार्षद सीमा साहा ने बताया कि उक्त दीवार काफी पुरानी थी. और जजर्र अवस्था में थी. इस वजह से ही वह गिर गयी है. दीवार के गिरने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि जजर्र दीवार के बारे में पीएमटी के जीएम को बहुत पहले ही अवगत कराया गया था.
पर उनका इस दीवारा को लेकर कोई ध्यान नहीं था. उन्होंने कहा कि यदि दिन यह हादसा हुआ होता तो कई लोगों की जान गयी होती. श्रीमती साहा ने कहा कि रात को ही दमकल व पुलस कर्मी मौके पर पहुंचे थे. इसके साथ ही मेयर व उपमेयर भी घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पीएमटी का एक पानी का टंकी भी जजर्र अवस्था में पड़ा है. यह भी कभी भी गिर सकता है. इस पर पीएमटी वाले को ध्यान देने की जरूरत है.