ग्रुप सी, डी की परीक्षा सिर पर, कमीशन पड़ा है खाली
मालदा: एक वर्ष से चेयरमैन और डेढ़ वर्ष से सचिव का पद खाली है. स्कूल सर्विस कमीशन का उत्तरांचल कार्यालय केवल एक उपसचिव के जिम्मे है. ग्रुप सी एवं डी पद के लिए करीब चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों की पूरी परीक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल सर्विस कमीशन का उत्तरांचल कार्यालय जिला प्रशासन पर ही […]
मालदा: एक वर्ष से चेयरमैन और डेढ़ वर्ष से सचिव का पद खाली है. स्कूल सर्विस कमीशन का उत्तरांचल कार्यालय केवल एक उपसचिव के जिम्मे है. ग्रुप सी एवं डी पद के लिए करीब चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों की पूरी परीक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल सर्विस कमीशन का उत्तरांचल कार्यालय जिला प्रशासन पर ही निर्भर है.
आगामी 27 नवंबर को ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति की परीक्षा है. इस परीक्षा में मुर्शिदाबाद और उत्तर बंगाल के सात जिलों के कुल दो लाख दस हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 4 दिसंबर को निर्धारित ग्रुप डी की परीक्षा में उक्त आठ जिलों के कुल चार लाख बीस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इन दोनों परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमीशन जिला प्रशासन के भरोसे बैठा है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिले में ग्रुप सी के 12 पदों के लिए 28 हजार 602, दक्षिण दिनाजपुर जिले के 19 पदों के लिए 24 हजार 674 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. मालदा जिले में ग्रुप सी के 33 पदों के लिए 43 हजार 936, मुर्शिदाबाद के 85 पदों के लिए 18 हजार 729, कूचबिहार के 26 पदों के लिए 30 हजार 635, अलीपुरद्वार जिले के 28 पदों के लिए 21 हजार 438 और जलपाईगुड़ी जिले के 38 पदों के लिए 30 हजार 368 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
वहीं ग्रुप डी में मालदा जिले में कुल 126 रिक्त पद हैं, जिसके लिए 70 हजार 844 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसके अतिरिक्त मुर्शिदाबाद के 271 पदों के लिए 98 हजार 206, दार्जिलिंग के 13 पदों के लिए 18 हजार 398, उत्तर दिनाजपुर के 55 पदों के लिए 44 हजार 96 व दक्षिण दिनाजपुर के 26 पदों के लिए 35 हजार 530, जलपाईगुड़ी के 59 पदों के लिए 50 हजार 149, अलीपुरद्वार के 49 पद के लिए 32 हजार 141 और कूचबिहार के 154 पदों के लिए 72 हजार 535 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
स्कूल सर्विस कमिशन के उत्तरांचल कार्यालय के प्रभारी सह सचिव शिव प्रसन्न राय ने बताया कि परीक्षा जिला प्रशासन की निगरानी में ही होगी. परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रो के निकटवर्ती ट्रेजरी कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा. प्रत्येक जिले में एक डिप्टी मजिस्ट्रेट को परीक्षा पर्यवेक्षक बनाया जायेगा. जबकि पूरे जिले की निगरानी जिला अधिकारी के पास रहेगी.
वर्ष 2015 के अक्तूबर महीने में पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहाब के सेवानिवृत्त होने के बाद आज तक नये चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हुई है. उतरांचल कार्यालय के चेयरमैन की जिम्मेदारी पश्चिमांचल कार्यालय के चेयरमैन सिराजुद्दीन शेख को सौंपी गयी है. वहीं सचिव का पद 8 नवंबर, 2013 से खाली है. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल सर्विस कमिशन के पांचों अंचल कार्यालयों में सचिव के पद खाली हैं. ऐसे में सवाल है कि अभिभावकविहीन कार्यालय के अंतर्गत आयोजित यह विशाल परीक्षा किस हद तक सफल होगी.