खुलेआम घूम रहा आरोपी नहीं पकड़ रही पुलिस

सिलीगुड़ी:" सिलीगुड़ी के एक आभूषण कारीगर सुजेन सरकार (25) पर जानलेवा हमला होने के छह दिन बाद भी आरोपी हमलावर फरार है. न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) पुलिस चौकी में वारदात की प्राथमिकी दायर होने के बावजूद पुलिस अब तक हमलावर को नहीं पकड़ पायी है. इसे लेकर सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी के पश्चिम धनतौला के ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 2:59 AM
सिलीगुड़ी:" सिलीगुड़ी के एक आभूषण कारीगर सुजेन सरकार (25) पर जानलेवा हमला होने के छह दिन बाद भी आरोपी हमलावर फरार है. न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) पुलिस चौकी में वारदात की प्राथमिकी दायर होने के बावजूद पुलिस अब तक हमलावर को नहीं पकड़ पायी है. इसे लेकर सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी के पश्चिम धनतौला के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. एक ग्रामीण बलराम बर्मन का कहना है कि वारदात वाले दिन से ही वह खुलेआम घूम रहा है. पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार न किये जाने से उसका मनोबल और बढ़ गया है. छोटी-छोटी बातों के लिए लोगों को मारने की धमकी देता है.

ग्रामीणों का कहना है कि सुजेन पर हमला करनेवाला उसका पड़ोसी विधान सरकार गांव में ही सैलून चलाता है. साथ ही पुलिस के लिए दलाली व मुखबिरी भी करता है. इस वजह से विधान की पुलिस में गहरी पैठ बनी हुई है. पुलिस उच्चाधिकारियों का भी उसपर वरदहस्त है. इसलिए पुलिस उसे हाथ लगाने से भी कतराती है. पुरानी रंजिश को लेकर विधान ने सुजेन पर 19 सितंबर की रात को जानलेवा हमला किया था. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस विधान को गिरफ्तार नहीं करती है, तो पुलिस कमिश्नर का घेराव किया जायेगा. इससे पहले 20 सितंबर को आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एनजेपी पुलिस चौकी का घेराव किया था.

बुरी तरह जख्मी सुजेन के पिता, अनिल सरकार का कहना है कि सुजेन सिलीगुड़ी में हिलकार्ट रोड के नजदीक एक दुकान में बतौर आभूषण कारीगर का काम करता है. अनिल खुद गांव में ही चाय की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि 19 सितंबर की रात को सुजेन काम से घर लौट रहा था. सिलीगुड़ी-फूलबाड़ी रूट के सिटी ऑटो से वह पहले पुलिस बटालियन मोड़ पर उतरा. वहां से वह अकेले पैदल घर के लिए चल पड़ा. सुजेन पर जानलेवा हमला करने के इरादे से अंधेरे में पहले से ही घात लगाये विधान ने लकड़ी की बटाम से पीछे से हमला कर दिया. सुजेन ने भी अपने को बचाने के लिए काफी प्रयास भी किया. लेकिन अचानक हुए इस हमले में सुजेन संभल नहीं पाया और विधान ने बटाम से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये.

चीख-पुकार सुनकर इलाकावासी जब-तक मौका-ए-वारदात पर पहुंचते, उससे पहले ही विधान भाग खड़ा हुआ. ग्रामीण भी विधान को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर सबों को चकमा दे गया. हमले में बुरी तरह जख्मी सुजेन को उसी रात सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती करवाया गया. साथ ही एनजेपी पुलिस चौकी में विधान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भी दायर करायी गयी. दूसरे दिन पुलिस के कहने पर ही एक ओर प्राथमिकी दायर करायी गयी. सुजेन की मां मिलनबाला का कहना है कि दो-दो बार मामला होने के बावजूद विधान अभी भी खूलेआम घूम रहा है और अब हमें मामला वापस लेने अन्यथा सबों को मारने की धमकी दे रहा है. हम काफी डर-डर कर जीने को मजबूर हैं. वहीं, अब घर में आराम कर रहा सुजेन का कहना है कि काफी पहले एक छोटी सी बात के लिए पड़ोस में रहनेवाले विधान से उसकी कहा-सुनी हो गयी थी. जिसे वह भूल भी गया था. उसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए विधान ने उसे जान से मारने की साजिश रची थी.
पुलिस का दावा, आरोपी हुआ भूमिगत
एनजेपी पुलिस चौकी के प्रभारी दीपांजन दास ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल आरोपी भूमिगत है. संभावित ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही आरोपी हमलावर विधान सरकार सलाखों के पीछे होगा. विधान द्वारा पुलिस के लिए मुखबरी का काम किये जाने के सवाल पर श्री दास ने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वजह, हाल ही में उन्होंने एनजेपी पुलिस चौकी का दायित्व संभाला है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अपराधी चाहे कोई भी क्यों न हो, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version