बेकाबू युवक ने किया उत्पात, कारों के शीशे तोड़े

मोटरसाइकिलों की चाबी छीनी, लोगों को पीटा बाद में लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले जलपाईगुड़ी. एक अस्वाभिवक युवक ने रविवार की शाम जलपाईगुड़ी के डाकघर मोड़ इलाके में अफरा-तफरी मचा दिया. उसने पहले पत्थर चलाकर दो कारों का कांच तोड़ दिया. इसके बाद मोटरसाइकिलों की चाबी जबरन छीन कर भागने लगा तथा लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 2:21 AM
मोटरसाइकिलों की चाबी छीनी, लोगों को पीटा
बाद में लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
जलपाईगुड़ी. एक अस्वाभिवक युवक ने रविवार की शाम जलपाईगुड़ी के डाकघर मोड़ इलाके में अफरा-तफरी मचा दिया. उसने पहले पत्थर चलाकर दो कारों का कांच तोड़ दिया. इसके बाद मोटरसाइकिलों की चाबी जबरन छीन कर भागने लगा तथा लोगों से मारपीट करने लगा. घटना की जानकारी मिलती ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवादित उस युवक का नाम उत्तम थापा (38) है. वह जलपाईगुड़ी के रेसकोर्स इलाके का निवासी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पहले उत्तम एक पत्रकार की स्कूटी से चाबी निकाल कर भागा, उसे पकड़ने के दौरान युवकों पर वह पत्थर चलाने लगा.
इसी दौरान दो कारों का कांच टूट गया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.कोतवाली थाना प्रभारी आशीष राय ने बताया कि युवक के खिलाफ शहर इलाके में झमेला करने व पत्थर मारकर गाड़ियों का कांच तोड़ने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है. वह नशे में था या नहीं उसकी जांच की जा रही है.