हम आंदोलन को तैयार, मोरचा प्रमुख दें अनुमति : संग्राम ठकुरी
मोरचा के चाय श्रमिक संगठन के नेता ने भरी हुंकार ममता सरकार पर गोरखा समुदाय को बांटने का लगाया आरोप दार्जिलिंग : गोरखा जन मुक्ति मोरचा (गोजमुमो) की दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के फुब्सकेरिंग क्षेत्र के अध्यक्ष संग्राम ठकुरी ने कहा है कि हम लोग गोरखालैंड आंदोलन के लिए तैयार हैं. मोरचा प्रमुख […]
मोरचा के चाय श्रमिक संगठन के नेता ने भरी हुंकार
ममता सरकार पर गोरखा समुदाय को बांटने का लगाया आरोप
दार्जिलिंग : गोरखा जन मुक्ति मोरचा (गोजमुमो) की दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के फुब्सकेरिंग क्षेत्र के अध्यक्ष संग्राम ठकुरी ने कहा है कि हम लोग गोरखालैंड आंदोलन के लिए तैयार हैं. मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग से अनुरोध है कि वे इसके लिए आदेश दें.
रविवार को दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार गोरखाओं का शोषण कर रही है. विभिन्न विकास बोर्डों के नाम पर गोरखा समुदायों को विभिन्न जातीय समूहों में बांटा जा रहा है. राज्य सरकार की बांटो और राज करो की यह नीति सारी हदें पार कर रही हैं, जिसे सहन नहीं किया जा सकता. अब आंदोलन ही एक रास्ता है.
उन्होंने कहा कि जब तक गोरखाओं का अलग राज्य गोरखालैंड नहीं बन जाता, तब तक बंगाल में गोरखाओं के शोषण की नीति जारी रहेगी. श्री ठकुरी ने कहा कि गोरखालैंड आंदोलन के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. हम जान देंगे, लेकिन गोरखालैंड लेकर ही छोड़ेंगे. आंदोलन की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से चलेगा. राज्य सरकार चाहे जितने बल का प्रयोग करे, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.
शोषण की जिंदगी से बेहतर समुदाय के हित के लिए आंदोलन में शहीद हो जाना है. विद्यार्थी मोरचा के क्रमिक अनशन के बारे में श्री ठकुरी ने कहा कि पिछले काफी दिनों से मोरचा के विद्यार्थी गोरखालैंड की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन आजतक न तो राज्य सरकार और न ही केन्द्र सरकार ने इन विद्यार्थियों की कोई खोज-खबर ली है. उन्होंने विद्यार्थियों के इस संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने अनशन पर डटे रहें, एक न एक दिन गोरखालैंड जरूर बनेगा.