सिलीगुड़ी में पीआइबी की मीडिया वर्कशॉप

सिलीगुड़ी : पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी), भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता की ओर से शनिवार को यहां एक होटल में मीडिया वर्कशॉप ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया. इसमें पीआइबी के अधिकारियों, राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों और सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के पत्रकारों ने हिस्सा लिया. वर्कशॉप के दौरान विभिन्न सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 2:23 AM
सिलीगुड़ी : पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी), भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता की ओर से शनिवार को यहां एक होटल में मीडिया वर्कशॉप ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया.
इसमें पीआइबी के अधिकारियों, राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों और सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के पत्रकारों ने हिस्सा लिया. वर्कशॉप के दौरान विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं को सफल बनाने में पत्रकारों की भूमिका पर चरचा हुई. साथ ही पत्रकारों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति भी जागरूक किया गया. वर्कशॉप में पीआइबी, कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया एवं संचार) देबांजन चक्रवर्ती, महिला कार्यकर्ता देवयानी मित्र ने पत्रकारों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version