परमवीर चक्र विजेता ने सुनाइ करगिल की शौर्य गाथा

सिलीगुड़ी: परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 1999 का वह दिन आज भी याद है जब अचानक हमें निर्देश मिला कि द्रास क्षेत्र की तरफ बढ़ना है. हमारी टुकड़ी उस तरफ चल दी. 16 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर जहां खून जमा देने वाली ठंड थी. उस समय मेरी उम्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 1:40 AM
सिलीगुड़ी: परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 1999 का वह दिन आज भी याद है जब अचानक हमें निर्देश मिला कि द्रास क्षेत्र की तरफ बढ़ना है. हमारी टुकड़ी उस तरफ चल दी. 16 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर जहां खून जमा देने वाली ठंड थी. उस समय मेरी उम्र सिर्फ 19 साल थी. प्रशिक्षण और सेवा मिलाकर मात्र ढाई साल का अनुभव था.

परमवीर चक्र विजेता ने इन शब्दों में कारगिल के ऑपरेशन विजय के अनुभव को साझा किया तो सभी रोमांचित हो गए.मौका था उत्तर बंगाल और सिक्किम में लोकप्रिय एफएम स्टेशन रेडियो मिष्टी 94.3 एफएम द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम का. सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 28 मई 1999 को ऑपरेशन विजय शुरू हुआ और 13 जून को पहली सफलता मिली. जब हम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे तो पता चला कि पाकिस्तानी सैनिक ऊंची चोटियों से हमला कर रहे हैं.रणनीति बनी कि सबसे पहले टाइगर हिल को कब्जे में लिया जाए, लेकिन वहां जाने के लिए 90 डिग्री की सीधी चढ़ाई थी. इसके बावजूद किसी ने हिम्मत नहीं हारी.दो जुलाई को कुछ जवानों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चढ़ाई शुरू की.

उन्होंने कहा कि दो द??िन और तीन रात का सफर तय करके ऊपर पहुंचने ही वाले थे कि दुश्मनों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कई साथी मारे गए. कुछ ही ऊपर तक पहुंच पाए. ऊपर पाकिस्तानी सेना के बंकर बने थे. हमने सोचा, मरना तो है ही, तो जितने अधिक पाकिस्तानी सैनिकों का खात्मा कर सकें, उतना अच्छा. हमने फायरिंग शुरू कर दी. पांच घंटे तक फायरिंग के बाद हमने नीति बदलते हुए फायरिंग बंद कर दी.दुश्मन को लगा कि हमारा बारूद खत्म हो गया या सभी मारे गए.

सुबह लगभग 11 बजे थे जब पाकिस्तानी सैनिक हमें देखने आए. हम पूरी तरह अलर्ट थे. हमने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन उनका एक सैनिक बचकर भाग गया और दूसरे सैनिकों को हमारी पूरी जानकारी दे दी.आधे घंटे के अंदर ही 35-40 पाकिस्तानी सैनिकों ने वहां आकर हमला कर दिया. हमारे महत्वपूर्ण हथियार ध्वस्त हो गए. मेरे सामने दो साथी मारे गए. मैं जमीन पर लेट गया और मरने का दिखावा किया. इसके बाद भी पाकिस्तानी सैनिकों ने मुझ पर गोलियां बरसाइ.एक गोली हाथ में, दूसरी पैर में लगी। मैंने दर्द का घूंट पी लिया, क्योंकि हिलता तो मारा जाता.
इस मौके पर कर्नल वेमु शंकर की ऑटोग्राफ प्रदर्शनी का सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव ने उद्घाटन किया. पूरे संवाद का संचालन रेडियो मिष्टी के वाइस प्रिसिडेंट दिलीप दुगड़ ने किया.श्री दुगड़ ने कहा की पुरे शहर के लिया यह ख़ास मौका है कि हमें परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव को सुनाने का अवसर मिला है.रेडियो मिष्टी के सीईओ निशांत मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version