तीन चाय बागानों का होगा कायाकल्प

कोऑपरेटिव सोसायटी का हुआ गठन राज्य सरकार ने भी दी मान्यता जलपाईगुड़ी. डुवार्स स्थित डंकन ग्रुप के सात चाय बागानों को अविलंब चालू करने को लेकर केंद्र सरकार और मालिकों के बीच शीत युद्ध जारी है. वहीं राज्य सरकार ने बंद चाय बागानों को खोलने के लिये श्रमिक कोऑपरेटिव का गठन किया है. जलपाईगुड़ी जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 8:06 AM
कोऑपरेटिव सोसायटी का हुआ गठन
राज्य सरकार ने भी दी मान्यता
जलपाईगुड़ी. डुवार्स स्थित डंकन ग्रुप के सात चाय बागानों को अविलंब चालू करने को लेकर केंद्र सरकार और मालिकों के बीच शीत युद्ध जारी है. वहीं राज्य सरकार ने बंद चाय बागानों को खोलने के लिये श्रमिक कोऑपरेटिव का गठन किया है. जलपाईगुड़ी जिले के बंद एवं राज्य सरकार की ओर से लीज रद्द किये गये धरनीपुर, रेड बैंक और सुरेंद्रनगर चाय बागान को चलाने के लिये राज्य सरकार ने श्रमिक कोऑपरेटिव की मंजूरी दे दी है. इस तीन चाय बागान के लिये सर्विस क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाईटी नामक श्रमिक को-ऑपरेटिव का गठन किया गया है.
पूजा के बाद तीनों बागानों को फिर से चालू करने के लिये जलपाईगुड़ी को-ऑपरेटिव बैंक ऋृ ण देगी. मंगलवार को बैंक के 77वें वार्षिक आम सभा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जलपाईगुड़ी को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन तथा राज्य टी बोर्ड के निदेशक सौरभ चक्रवर्ती ने उक्त घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि बीते 2013 के 19 अक्टूबर को ये तीनों चाय बागान बंद हो गये थे. इसके बाद वर्ष 2014 से सितंबर महीने में राज्य सरकार ने इन तीनों चाय बागानों की लीज रद्द कर दी. इसके बाद सरकार श्रमिकों को आर्थिक मदद कर रही थी. मंगलवार को सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि तीन चाय बागानों के श्रमिक को-ऑपरेटिव को राज्य सरकार ने अनूमोदन दिया है. इस समिति में जलपाईगुड़ी को-ऑपरेटिव के सहायक रजिस्ट्रार और केंद्रीय को-ऑपरेटिव बैंक से दो सरकार प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति शामिल होंगे. पूजा के बाद समिति अपना कार्य शुरू करेगी. चाय बागान का संचालन अब यह को-ऑपरेटिव ही करेगी. इस तीनों बागानों के को-ऑपरेटिव के सफल होने पर अलीपुरद्वार जिले में बंद पड़े बांदापानी चाय बागान में भी को-ऑपरेटिव शुरू करने की योजना है.