तालाब पर कब्जे को लेकर बवाल, मछली कारोबारी की हत्या

मालदा. जोर-जबरदस्ती तालाब पर कब्जे को लेकर झगड़े में एक मछली कारोबारी की हत्या कर दी गयी. जबकि हमले में उसकी पत्नी भी बुरी तरह से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. रविवार की रात दो बजे यह घटना मालदा शहर से 15 किलोमीटर दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 1:28 AM
मालदा. जोर-जबरदस्ती तालाब पर कब्जे को लेकर झगड़े में एक मछली कारोबारी की हत्या कर दी गयी. जबकि हमले में उसकी पत्नी भी बुरी तरह से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. रविवार की रात दो बजे यह घटना मालदा शहर से 15 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना के अमृति ग्राम पंचायत के अधीन बालूपुर बिनपाड़ा गांव में घटी.

मृतक के भाई नरेन चौधरी ने निमाई चौधरी, उत्तम चौधरी, निताई चौधरी सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी आरोपी इलाके से फरार हैं. पुलिस ने बताया है कि मृत मछली कारोबारी का नाम मुशलाल चौधरी (40) है, जबकि उसकी घायल पत्नी का नाम निर्मला चौधरी (35) है. घर से 100 मीटर की दूरी पर बारह बीघा में बने एक तालाब को लीज पर लेकर दोनों पति-पत्नी मछली पालन करते थे. स्थानीय निमाई, उत्तम तथा निताई चौधरी भी इस तालाब पर कब्जे की कोशिश कर रहा था. इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी. कल भी सभी लोग धमकाने आये थे.

बात बिगड़ने पर मछली कारोबारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जबकि पति को बचाने गयी पत्नी पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया. दोनों को रात में ही बुरी तरह से घायल अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया, जहां मछली कारोबारी मुशलाल चौधरी की सोमवार को मौत हो गई. घायल निर्मला चौधरी ने बताया है कि बालूपुर गांव के चंदन चौधरी से उन्होंने एक लाख 12 हजार रुपये देकर तीन साल के लिए तालाब को लीज पर लिया है. इससे पहले निमाई चौधरी, उत्तम चौधरी तथा निताई चौधरी ने तालाब की लीज ले रखी थी.

आरोप है कि इन तीनों ने मात्र 50 हजार रुपये देकर तालाब पर कब्जा कर लिया था. जब इन लोगों की लीज खत्म हो गई, तो तालाब मालिक चंदन चौधरी ने लीज को फिर से रिन्यू नहीं किया. बाद में उन्होंने मुशलाल चौधरी को तालाब की लीज दे दी. घायल निर्मला चौधरी ने पुलिस को आगे बताया कि तालाब लीज पर लेने के बाद से ही सभी आरोपी लगातार धमकी दे रहे थे. कई बार जान से मारने की भी धमकी दी गई.

पहले ही हम तालाब में लाखों रुपये के मछली का चारा दे चुके हैं. आरोपियों को बता दिया था कि वह लोग तालाब नहीं छोड़ेंगे. उसके बाद से ही सभी बदमाश मछली चोरी करने की धमकी दे रहे थे. इसी डर से उनके पति तालाब के निकट ही सोते थे. दोनों पति-पत्नी मिलकर तालाब की पहरेदारी करते थे. रविवार की रात भी दोनों तालाब की पहरेदारी कर रहे थे. उसी दौरान चारों बदमाश आ गये और मछली ले जाने की धमकी देने लगे.

विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. पति को नजरों के सामने ही चाकू मार दिया. वह जब बचाने के लिए गई तो उन पर भी हमला किया. चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गये. उसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. मृतक के भाई नरेन चौधरी का कहना है कि तालाब को लेकर दो महीने से विवाद चल रहा था. सुनियोजित तरीके से ही भैया तथा भाभी की हत्या की कोशिश की गई. भाई तो मर गया और भाभी भी बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में भरती हैं. पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने बताया कि तालाब पर कब्जे को लेकर संघर्ष में बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन सभी आरोपी फरार हो गये हैं. इंगलिश बाजार थाना पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version