पिता को बचाने पहुंची छात्रा पर जानलेवा हमला
मालदा. पिता को बचाने पहुंची बेटी भी हमले का शिकार हुई. बदमाशों ने दिनदहाड़े इस कॉलेज छात्रा पर हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की. मंगलवार की सुबह यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के गोबरा गांव में घटी. घायल काजल मंडल (22) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चिकित्सकों […]
मालदा. पिता को बचाने पहुंची बेटी भी हमले का शिकार हुई. बदमाशों ने दिनदहाड़े इस कॉलेज छात्रा पर हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की. मंगलवार की सुबह यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के गोबरा गांव में घटी. घायल काजल मंडल (22) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि उसके सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी चीज से आघात किया गया है. उसके सिर में छह टांके लगे हैं. इसके अलावा भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के निशान हैं. घायल छात्रा के पिता भोला मंडल ने इस मामले में हरिश्चंद्रपुर थाने में एक स्थानीय बदमाश प्रसाद मंडल और उसके दलबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काजल पेशे से किसान भोला मंडल की मंझली बेटी है. वह चांचल महकमा के सामसी कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. मंगलवार की सुबह खेत की सिंचाई को लेकर भोला मंडल का एक पड़ोसी प्रसाद मंडल के साथ झमेला शुरू हुआ. बात बढ़ने पर प्रसाद मंडल और उसके दलबल ने भोला पर हमला कर दिया. जब काजल को अपने पड़ोसियों से अपने पिता पर हमले के बारे में पता चला, तो वह भागकर खेत पर पहुंची. उसने किसी तरह अपने पिता को बचा तो लिया, पर आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया. छात्रा पर बीच रास्ते में बांस, लाठी और धारदार हथियारों से आघात किया गया.
मालदा मेडिकल कॉलेज में बेटी के साथ मौजूद मां सीमा देवी ने कहा कि वे लोग मेरी बेटी को मार डालते. लेकिन ग्रामवासियों की तत्परता की वजह से किसी तरह उसकी जिंदगी बच गयी. हमारी 10 बीघा कृषि जमीन है. उसके बगल में प्रसाद मंडल के खेत हैं.
वह हमारे खेत की मेड़ काट कर सिंचाई का पानी ले ले रहा था. इसका मेरे पति ने विरोध किया. इस पर आरोपी प्रसाद मंडल ने मेरे पति के साथ मारपीट की. इस बारे में खबर लगने पर मेरी बेटी पिता को बचाने पहुंची. लेकिन हमलावरों ने बेटी की हत्या की कोशिश की.
चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजूमदार ने बताया कि इस मामले में प्रसाद मंडल समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपी इलाके से फरार हो गये हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.