हजारों की संख्या में छात्रों ने निकाला जुलूस
वानरहाट: डुआर्स इलाके के वानरहाट में हिंदी कालेज का निर्माण जल्द करने को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. हिंदी कालेज स्थापना स्वागत समिति के बैनर तले बुधवार को बांग्ला व हिंदी विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाला. यह जुलूस स्थानीय तरुण संघ क्लब से शुरू होकर पूरे वानरहाट शहर का परिभ्रमण किया. बाद […]
वानरहाट: डुआर्स इलाके के वानरहाट में हिंदी कालेज का निर्माण जल्द करने को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. हिंदी कालेज स्थापना स्वागत समिति के बैनर तले बुधवार को बांग्ला व हिंदी विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाला.
यह जुलूस स्थानीय तरुण संघ क्लब से शुरू होकर पूरे वानरहाट शहर का परिभ्रमण किया. बाद में एक सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने उक्त सभा के माध्यम से जल्द से जल्द हिंदी कालेज के निर्माण की मांग की.
समिति के सदस्य पार्थो प्रतीम व सुनील बंसल ने बताया कि हिंदी कालेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. लेकिन अस्थायी रूप से वीरपाड़ा में हिंदी कालेज चलाने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हिंदी कालेज का निर्माण होना चाहिए.