कारोबारी हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला के नामी कारोबारी ओम प्रकाश लुणावत (40) अपहरण और हत्याकांड मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. मारवाड़ी समाज के जोरदार आंदोलन के बाद उत्तर दिनाजपुर पुलिस ने तत्परता दिखायी और बुधवार की देर रात को तीन हत्यारों को धर दबोचा. तीनों सलाखों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 4:15 AM

सिलीगुड़ी. उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला के नामी कारोबारी ओम प्रकाश लुणावत (40) अपहरण और हत्याकांड मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. मारवाड़ी समाज के जोरदार आंदोलन के बाद उत्तर दिनाजपुर पुलिस ने तत्परता दिखायी और बुधवार की देर रात को तीन हत्यारों को धर दबोचा. तीनों सलाखों के पीछे पहुंच गये.

वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गये वाहन आल्टो कार भी पुलिस ने इनके पास से बरामद कर लिया है. तीनों को पुलिस ने गुरूवार को इस्लामपुर कोर्ट में पेश किया. जहां न्यायाधीश ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी और न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया.

व्यवसायी की हत्या को लेकर डीजीपी को दिया ज्ञापन : कोलकाता. उत्तर दिनाजपुर के दालखोला में व्यवसायी ओमप्रकाश लुणावत (40) सुपुत्र शकर चंद लुणावत की हत्या की घटना के मद्देनजर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा व अन्य ने पुलिस महानिदेशक सुरजीत पुरकायस्थ से नवान्न में मुलाकात कर अखिल एक ज्ञापन दिया. श्री शर्मा ने डीजीपी को तुरंत प्रभावी कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया. श्री शर्मा ने दालखोला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. समाज में बढ़ती असुरक्षा की भावना की जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि दो-तीन महीने पहले मालदा में रतन लाल अग्रवाल की हत्या हुई थी और हाल ही में 18 सितंबर को कोलकाता में फोर्ट ओएसिस अपार्टमेंट में घुसकर बड़ी संख्या में गाड़ियों की तोड़फोड़ एवं उपद्रवियों द्वारा तांडव किया गया था. डीजीपी ने संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया एवं पुलिस सभी आवश्यक कार्यवाई करने को तत्पर है.

इसके पूर्व इस हत्याकांड के मद्देनजर सम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इनमें श्री शर्मा के साथ नंदलाल रुंगटा, हरि प्रसाद कानोड़िया, राम अवतार पोद्दार एवं अध्यक्ष प्रह्लाद राय अगरवाला आदि उपस्थित थे. श्री शर्मा ने सर्वप्रथम एडीजी (सीआडी) डाॅ. राजेश कुमार से मिलकर मामले की जानकारी ली. डाॅ कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश लुणावत का पैसे के लेन-देन के मामले में मो रहमतुल्ला, रियाजुल्ला और मो. रियाज से 32 लाख रुपये वसूल करने थे. तीनों ने ओमप्रकाश को रुपये लौटाने के बहाने बुलाया और गला घोटकर उनकी हत्या कर दी. डाॅ. कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अन्दर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और उन्होने अपना जूर्म कबूल कर लिया है. इस कारवाई में स्थानीय एसपी अमित राठौर ने बड़ी तत्परता से सराहनीय कार्य किया है.

Next Article

Exit mobile version